scorecardresearch
 

बांग्‍लादेश में बहिष्‍कार और हिंसक घटनाओं के बीच वोटिंग जारी, चार मरे

बांग्लादेश में प्रमुख विपक्षी पार्टी द्वारा संसदीय चुनावों के बहिष्कार और देश भर में किए जा रहे हड़ताल और बंद के बावजूद रविवार सुबह चुनाव के लिए मतदान केंद्र खोल दिए गए. रविवार सुबह हुई चुनावी हिंसा में एक निर्वाचन अधिकारी और तीन विपक्षी समर्थक मारे गए.

Advertisement
X

बांग्लादेश में प्रमुख विपक्षी पार्टी द्वारा संसदीय चुनावों के बहिष्कार और देश भर में किए जा रहे हड़ताल और बंद के बावजूद रविवार सुबह चुनाव के लिए मतदान केंद्र खोल दिए गए. रविवार सुबह हुई चुनावी हिंसा में एक निर्वाचन अधिकारी और तीन विपक्षी समर्थक मारे गए.

Advertisement

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ को बताया कि 37 मतदान केंद्रों पर हिंसक वारदातों के मद्देनजर मतदान स्थगित कर दिया गया है. समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ ने बताया कि करीब 18,000 केंद्रों में मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ, जो कि शाम चार बजे तक चलेगा. मतदान केंद्र स्कूल भवनों और दूसरे सार्वजनिक भवनों में स्थापित किए गए हैं. कुल 18,208 केंद्रों में 4.39 करोड़ लोगों के वोट डालने की उम्मीद की जा रही है. वर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना की आवामी लीग और 11 राजनीतिक पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं.

विवादों में उलझा बांग्लादेश का 10वां संसदीय चुनाव देश के 64 में से 59 जिलों की 300 में से 147 सीटों पर लड़ा जा रहा है. प्रमुख विपक्षी पार्टी और इसके सहयोगी दलों द्वारा चुनाव के बहिष्कार के बीच 153 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) सहित 21 पार्टियों ने निष्पक्ष चुनाव की निगरानी के लिए राजनीतिक पार्टियों से अलग एक अंतरिम सरकार के गठन के लिए हसीना के इनकार के बाद चुनावों का बहिष्कार किया था.

Advertisement

5 की मौत, 5 पुलिसकर्मी घायल
ढाका से 407 किलोमीटर दूर ठाकुरगांव जिले में एक मतदान केंद्र पर सहायक पीठासीन अधिकारी जोबैदुर रहमान (45) की कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने हत्या कर दी. ड्यूटी पर तैनात कम से कम पांच पुलिसकर्मी हमले में घायल हुए. रंगपुर जिले में अधिकारियों के साथ विपक्ष समर्थकों की झड़प में विपक्ष के दो कार्यकर्ता मारे गए. निलफामरी जिले में एक विपक्ष समर्थक मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस की गोलीबारी में मारा गया. लालमोनिरहाट में सत्तारूढ़ आवामी लीग (एएल) के साथ शनिवार को हुई बीएनपी की झड़प में गंभीर रूप से घायल एक बीएनपी कार्यकर्ता की रविवार को अस्पताल में मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement