कोलंबिया में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ. समुद्र में टूरिस्ट जहाज डूब जाने से 9 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 28 लोग लापता हैं. बताया जा रहा है कि जहाज में लगभग 150 लोग सवार थे. ये जहाज मेडेलिन से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर डूबा है. लोगों को बचाने के लिए फौरी तौर पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
@BNONews Video shows the moment a tourist boat carrying about 200 people sank in #Colombia; up to 100 still missing pic.twitter.com/uyeS5Jd2li
— Breaking News (@moses11211) June 25, 2017
यह जहाज चार मंजिला था, जिसके बाद कई छोटी बोटों और नावों को लोगों को बचाने के लिए लगाया गया था. हादसे के बाद सोशल मीडिया पर भी कई तरह के वीडियो और फोटोज़ सामने आ रहे हैं जो कि चौंकाने वाले हैं. हादसे में घायल हुई एक महिला ने बताया कि जो लोग पहली और दूसरी मंजिल पर थे, वे एक दम से डूब गए हालांकि ऊपरी मंजिल वाले कुछ लोग बच पाए.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, लगभग 100 लोग को बचाया गया है, वहीं करीब 40 लोग खुद ही किसी तरह बाहर आ गए थे. हालांकि अभी भी 28 लोग लापता हैं. यह जहाज किस तरह डूबा अभी तक इसका कोई कारण नहीं मिल पाया है, कहा जा रहा है कि जहाज सिर्फ 4 मिनट के अंदर डूब गया. सभी लोग जहाज पर अपना वीकेंड मनाने आए थे.