scorecardresearch
 

कोलंबिया: आतंकवादियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए

कोलंबिया के नोर्टे डे सेंटेंडर प्रांत में आतंकवादियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए. सैन्य सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में तीन सैनिक घायल भी हुए हैं.

Advertisement
X

कोलंबिया के नोर्टे डे सेंटेंडर प्रांत में आतंकवादियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए. सैन्य सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में तीन सैनिक घायल भी हुए हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक 30वीं आर्मी ब्रिगेड के कमांडर कर्नल मारकोस पिंटो ने संवाददाताओं को बताया कि यह मुठभेड़ सेन कैल्क्सिटो नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र में कोलंबियाई सेना नेशनल लिबरेशन आर्मी (इएलएन) और पॉपुलर लिबरेशन आर्मी (इपीएल) के बीच हुई.

मुठभेड़ शनिवार दोपहर पल्मारितो और ला केंटिना कस्बों के बीच के उस इलाके में हुई, जहां से सेन कैल्क्सिटो और क्षेत्र के सबसे मशहूर शहर ओकाना को जोड़ने वाली सड़क जाती है. पिंटो ने बताया कि सैनिकों ने आतंकवादियों को घेर लिया था और मुठभेड़ में आतंकवादियों के एक सरगना सहित छह की मौत हुई है.

सैन्य कमांडर ने कहा कि तीन सैनिक आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में घायल हुए हैं. घायल सेनिकों को ओकाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement