प्रिंस विलियम भले ही 33 साल के हो गए हैं और दो बच्चों के पिता बन गए हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें किसी से डांट नहीं पड़ सकती है.
महारानी की डांट पर खड़े हुए प्रिंस
ट्विटर पर शेयर हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कलर सेरेमनी के दौरान महारानी एलिजाबेथ ने प्रिंस विलियम को खड़े होने का निर्देश दिया. प्रिंस ने आदेश मिलते ही चुप-चाप अपनी महारानी की बात मानी और तुरंत खड़े हो गए.
Come for the queen scolding William, stay for the George facepalm. pic.twitter.com/etvmofiU5m
— Brandon McGinley (@brandonmcg) June 15, 2016
और झेप गए प्रिंस जॉर्ज
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे इस दौरान प्रिंस विलियम के बेटे प्रिंस जॉर्ज ने बड़े ही मासूमियत के साथ झेंपते हुए अपना हाथ सिर पर मारा. ट्विटर पर यह छोटा सा वीडियो एक पत्रकार ब्रैंडन मैकगिनली ने शेयर किया, जो अब तक शेयर किए गए सबसे ज्यादा वीडियोज में से एक है.