इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान ने बुधवार को पहला गोल्ड जीत लिया है. पाकिस्तान के वेटलिफ्टर मोहम्मद नूह दस्तगिर बट ने 405 किलोग्राम भार उठाकर यह मेडल अपने नाम किया. यह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में किसी भी श्रेणी में पाकिस्तान का पहला गोल्ड मेडल है. इससे पहले हुसैन शाह ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का खाता खोलते हुए कांस्य पदक जीता था.
नूह दस्तगिर ने पहले स्नैच राउंड में 173 किलोग्राम का भार उठाया और फिर दूसरे क्लीन एंड जर्क राउंड में 232 किलोग्राम का भार उठाकर पहला स्थान हासिल किया.
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के डेविड एंड्रयू 394 किलोग्राम भार उठाकर दूसरे स्थान जबकि भारत के गुरदीप सिंह 390 किलोग्राम भार उठाकर तीसरे स्थान पर रहे.
पाकिस्तान के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश के लिए इसे गौरवान्वित पल बताते हुए बट को बधाई दी.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, वेल डन, बट साहब.
इस ऐतिहासिक जीत के बाद बट ने इसका पूरा श्रेय अपने पिता को दिया.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, मैं अपना गोल्ड मेडल अपने पिता को डेडिकेट करूंगा. यह उनकी 12 साल की मेहनत है, जिसकी वजह से मैं यह मुकाम हासिल कर पाया.
उन्होंने कहा, ऐसा पहली बार हुआ कि स्टेडियम में इतनी भारी तादाद में पाकिस्तानी जुटे. ये उनकी भी दुआएं हैं, जिनकी वजह से जीत मुमकिन हो पाई लेकिन सबसे बड़ी मेहनत इसके पीछे मेरे पिता की है.
बट ने कहा, मैंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता था, जिसकी वजह से मेरे पिता मुझसे बहुत निराश हो गए थे. उन्होंने मुझसे कुछ समय तक बात ही नहीं की थी इसलिए इस बार मेरा उद्देश्य उससे बेहतर करने का था.
बता दें कि इससे पहले 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में बट ने 105 किलोग्राम प्लस श्रेणी में कांस्य पदक जीता था.
उनके गोल्ड मेडल जीतने के बाद पाकिस्तान में हर तरफ बस उन्हीं की चर्चा हो रही है.
पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंकने वाले) अरशद नदीम भी नूह को बधाई देने से पीछे नहीं रहे. उन्होंने ट्वीट कर कहा, पाकिस्तानी मोहम्मद नूह दस्तगिर बट ने पहला गोल्ड मेडल जीता. बधाई हो, आप पाकिस्तान की शान हैं.
पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट कर कहा, बट द ग्रेट
पाकिस्तान की पीटीआई पार्टी की वरिष्ठ नेता अंदलीब अब्बास ने भी नूह को बधाई देते हुए कहा, जबरदस्त, क्या बात है. पाकिस्तानी नूह दस्तगिर बट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता है.
पाकिस्तान की पत्रकार नताशा राहील ने इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए कहा, मैं नूह दस्तगिर के करियर ग्राफ को देखकर उत्साहित हूं. 2015 में उनकी शुरुआत से लेकर अब तक उन्होंने कमाल की ग्रोथ की है. आंसू नहीं थम रहे. उन्होंने कहा था कि वह गोल्ड मेडल जीतेंगे और उन्होंने कर दिखाया. अल्लाह उन पर और उनके परिवार पर रहम बनाए रखे. वेटलिफ्टिंग कूल है.
हसन मंसूर ने ट्वीट कर कहा, रोंगटे खड़े हो गए. हरा झंडा और राष्ट्रगान.
सदाका हुसैन नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर कहा कि यह पाकिस्तान के लिए गर्व का पल है. नूह बट ने पुरुष वेटलिफ्टिंग में पाकिस्तान के लिए गोल्ड मेडल जीता.
शकील नाम के यूजर ने कहा, कॉमनवेल्थ की रिकॉर्ड ब्रेकिंग परफॉर्मेंस
एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, चैंपियन आपने हम सभी को गौरवान्वित किया है. पाकिस्तान में कोई भी गोल्ड मेडल की उम्मीद नहीं कर रहा था लेकिन आपने गोल्ड जीता. मेहनत करते रहें और हमें हर जगह यूं ही गर्व महसूस करने दें. अब हम ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल की उम्मीद कर सकते हैं.
कुछ लोगों ने इस जीत के लिए नूह के पिता को भी बधाई दी. एक शख्स ने ट्वीट कर कहा, नूह को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में उनके पिता का हाथ है.
एक यूजर ने ट्वीट कर कहा, बधाई मोहम्मद नूह दस्तगिर बट. आपने हम सबका गौरव बढ़ाया है. आपके पिता आपकी इस ऐतिहासिक जीत पर गर्व महसूस करेंगे.
ये भी पढ़ें