scorecardresearch
 

ट्रेन को पीछे धकेल मुसाफिरों ने बचाई सुसाइड करने आई महिला की जान

दुनिया में इंसानियत अभी जिंदा है. इसकी ताजा मिसाल तब देखने को मिली जब ट्रेन के नीचे फंसी एक महिला को मुसाफिरों ने बचा लिया. मुसाफिरों ने एक साथ मिलकर ट्रेन को पीछे की ओर धकेला और महिला की जान बच गई.

Advertisement
X

दुनिया में इंसानियत अभी जिंदा है. इसकी ताजा मिसाल तब देखने को मिली जब ट्रेन के नीचे फंसी एक महिला को मुसाफिरों ने बचा लिया. मुसाफिरों ने एक साथ मिलकर ट्रेन को पीछे की ओर धकेला और महिला की जान बच गई.

Advertisement

मामला जापान की राजधानी टोक्‍यो का है. बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर में मुसाफिरों को शिबुया स्‍टेशन की यामानोते लाइन पर ट्रेन के नीचे से 60 साल की एक महिला के चिल्‍लाने की आवाज सुनाई दी. रेलवे ट्रैक पर लेटी हुई महिला मदद के लिए गुहार लगा रही थी.

जापान से आ रही खबरों के मुताबिक महिला ने सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्‍महत्‍या करने की कोशिश की थी. इसके बाद स्‍टेशन पर घोषणा की गई कि एक महिला ट्रेन के नीचे फंस गई है और वह मदद के लिए पुकार रही है. घोषणा सुनकर मुसाफिर सजग हो गए. करीब दर्जन भर लोगों ने किसी तरह ट्रेन को पीछे धकेला, जिसके बाद स्‍टेशन के स्‍टाफ ने महिला को ट्रैक से बाहर निकाल लिया.

इसके तुरंत बाद महिला को अस्‍पताल भेज दिया गया है. खबर के मुताबिक घटना से लगभग 26,000 मुसाफिरों को अपने गंतव्‍य तक पहुंचने में देरी हुई.

Advertisement
Advertisement