scorecardresearch
 

Facebook पर वायरस, डाल सकता है आपके बैंक एकाउंट पर डाका

अगर आपका फेसबुक में एकाउंट है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सुरक्षा विशेषज्ञों को फेसबुक पर एक ऐसा कम्‍प्‍यूटर वायरस मिला है जो आपके बैंक एकाउंट को खाली कर सकता है.

Advertisement
X
Facebook
Facebook

अगर आपका फेसबुक में एकाउंट है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सुरक्षा विशेषज्ञों को फेसबुक पर एक ऐसा कम्‍प्‍यूटर वायरस मिला है जो आपके बैंक एकाउंट को खाली कर सकता है.

Advertisement

दरअसल, फर्जी फेसबुक प्रेाफाइल्‍स बनाकर यूएस नेशनल फुटबॉल जैसे कई पॉप्‍यूलर ब्रांड पेजेस पर खतरनाक लिंक पोस्‍ट किया गया था. माना जा रहा है कि रशियन बिजनेस नेटवर्क नाम का ऑनलाइन क्रिमिनल गैंग इस लिंक को कंट्रोल कर रहा है. इस गैंग पर इंटरनेट यूजर्स की निजी जानकारियां चुराने का आरोप है.

सिक्‍युरिटी एक्‍सपर्ट ट्रेंड माइक्रो ने पाया कि यह खतरानक लिंक 'ब्रिंग द एनएफएल टू लॉस एंजेलिस' ('Bring the N.F.L to Los Angeles') पेज के लिए था. इसके बाद से यह पेज रिमूव कर दिया गया है.

ट्रेंड माइक्रो का दावा है कि दूसरे पेजेस में भी इस तरह के कई और छिपे हुए लिंक हो सकते हैं या फिर गलती से फेसबुक यूजर्स ने इन्‍हें फैला दिया होगा.

जब फेसबुक यूजर इन लिंक्‍स पर क्लिक करते हैं तो Trojan (इसे यह नाम ट्रोजन हॉर्स से मिला है, जिसका इस्‍तेमाल यूनानी ट्रॉय (आज का तुर्की) में घुसने के लिए करते थे) नाम का वायरस उनके कम्‍प्‍यूटर में इन्‍स्‍टॉल हो जाता है. इसके बाद यह वायरस यूजर की निजी फाइलों और निजी जानकारियों को चुरा लेता है.

Advertisement

यही नहीं यह आपके लॉगइन डिटेल्‍स भी पता कर सकता है, फिर चाहे आपने उन्‍हें अपने कम्‍प्‍यूटर में किसी डॉक्‍यूमेंट में स्‍टोर किया हो या नहीं. यह कीस्‍ट्रोक लॉगिंग का इस्‍तेमाल कर लॉगइन डिटेल्‍स पता कर लेता है. गौरतलब है कि कीस्‍ट्रोक लॉगिंग को कीलॉगिंग के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें प्रेस की गई Keys का पूरा रिकॉर्ड होता है.

वायरस को जब तक अपने मतलब की जानकारी नहीं मिल जाती तब तक वह इंतजार करता है. इसे इस तरह समझ सकते हैं कि मान लीजिए अभी तक आपने ना तो इंटरनेट बैंकिंग का इस्‍तेमाल किया और न ही कहीं लॉगइन डिटेल्‍स सेव की हैं तो ऐसी स्थिति में यह वायरस सही वक्‍त का इंतजार करेगा. यानी कि जब भी आप ऑनलाइन बैंकिंग के लिए अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालेंगे, यह वायरस उन्‍हें चुरा लेगा.

Advertisement
Advertisement