मध्य अफ्रीका में स्थित देश कांगो (Congo) की राजधानी किंशासा (Kinshasa) के पास एक नदी में 270 से ज्यादा यात्रियों को ले जा रही एक नाव पलट गई. इस हादसे में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी बुधवार को देश के राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी ने दी.
Okapi के मुताबिक, यह नाव सैकड़ों यात्रियों को लेकर किंशासा जा रही थी. रास्ते में इंजन में खराबी की वजह से हादसा हुआ. मुशी जिले में जल आयुक्त रेन मेकर ने दुर्घटना के बारे में बताया. रेन मेकर ने बताया कि 86 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 185 लोग तैरकर किनारे पर पहुंचने में सफल रहे. यह मुशी के सबसे नजदीकी शहर के पास करीब 70 किलोमीटर (43 मील) दूर है.
टकराकर टूट गई नाव
आयुक्त ने बताया कि नाव, नदी के किनारे से टकरा गई और टूट गई. कांगो के अधिकारियों ने अक्सर ओवरलोडिंग के खिलाफ चेतावनी दी है और जल परिवहन के लिए सुरक्षा उपायों का उल्लंघन करने वालों को सजा देने की बात भी कही है. बता दें कि दूरदराज के इलाकों में जहां से ज्यादातर यात्री आते हैं, वहां कई लोग उपलब्ध सड़कों के कारण सार्वजनिक परिवहन का खर्च नहीं उठा पाते हैं, इसलिए नाव का विकल्प चुनते हैं.
यह भी पढ़ें: कांगो: घर पहुंचने से पहले बेटे को दफनाने से नाराज सैनिक ने परिजनों पर की फायरिंग, 13 की मौत
पहले भी हुए हैं हादसे
कांगो में नाव से जुड़ा हादसा पहली बार नहीं हुआ है, पहले भी ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं. देश में इस तरह के हादसों में अक्सर ओवरलोडिंग को दोषी ठहराया जाता है. इससे पहले फरवरी में भी इस तरह का हादसा हुआ था, जब ओवरलोडेड नाव डूबने से दर्जनों लोगों की जान चली गई थी.