कांगो की राजधानी में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से करीब 30 लोग मारे गए हैं. हादसा उस समय हुआ जब विमान तूफान के बीच ब्रैजविले हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था.
आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख जॉर्जेलिन मैसेम्बा ने कहा कि विमान रनवे से फिसलकर मकानों और एक बार से टकरा गया तथा फिर एक खड्ड में जा गिरा. इस हादसे में करीब 30 स्थानीय लोग मारे गए हैं.
शुक्रवार को इससे पूर्व आपातकालीन सेवाओं ने मरने वालों की संख्या 20 बताई थी. माना जाता है कि हादसे में चालक दल के तीन-चार सदस्यों की भी मौत हो गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में करीब 20 लोग घायल भी हुए हैं. उन्हें नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.