कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी दक्षिण कोरिया दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने रिपब्लिक ऑफ कोरिया के प्रधानमंत्री ली नुक युन से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच अर्थव्यवस्था और राजनीति को लेकर बातचीत हुई.
As a part of an official delegation, I today met with the PM of the Republic of Korea, His Excellency, Lee Nak-yon and other officials, in Seoul. We discussed a wide range of issues, including the current political & economic situation in our respective countries. pic.twitter.com/0ILEg5j20Z
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 17, 2019
यह मुलाकात सियोल में हुई. राहुल गांधी सियोल एक आधिकारिक डेलिगेशन के साथ गए हैं. इस दौरान कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
राहुल गांधी ने कहा कि एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के एक भाग के रूप में, मैं आज सियोल में कोरिया गणराज्य के पीएम से मुलाकात की. हमने अपने संबंधित देशों में वर्तमान राजनीतिक और आर्थिक स्थिति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.