पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इन दिनों तोशाखाना मामले को लेकर फंसे हुए हैं. शनिवार को इमरान खान इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने के लिए जा रहे थे, लेकिन उनके काफिले को कोर्ट जाने से पहले इस्लामाबाद टोल प्लाजा पर ही रोक दिया गया था. पेशी के लिए जाते वक्त पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. इमरान खान के काफिले में चल रही गाड़ियां ही आपस में टकरा गईं.
इस हादसे के बाद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ने सोमवार को कहा, जल्द ही मैं खुलासा करूंगा कि कैसे मैं लगभग एक मौत के जाल में फंस गया और न्यायिक परिसर में मुझे मारने की साजिश रची गई और कैसे सर्वशक्तिमान अल्लाह ने मुझे सही समय पर बचा लिया.
हादसे में सेफ बचे इमरान
बता दें कि कोर्ट जाते वक्त इमरान खान के काफिले की गाड़ी पलट गई थी. एक्सीडेंट के बाद की वीडियो देख कर साफ पता चल रहा है कि काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकराईं जिनमें से एक गाड़ी पूरी तरह से पलट गई. बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब पूर्व पीएम इमरान खान तोशाखाना मामले में पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे थे. हालांकि पूर्व पीएम इमरान खान हादसे वाली दोनों ही गाड़ियों में से किसी में नहीं थे.
इमरान के काफिले की गाड़ी पलटी
इस एक्सीडेंट में तीन लोग घायल हुए. इमरान खान को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई. उस वक्त इमरान ने कहा था कि कोर्ट से बेल मिलने के बाद भी शहबाज सरकार उन्हें इस्लामाबाद में गिरफ्तार करना चाहती है. बता दें कि पाकिस्तान पुलिस ने एक अदालत के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमलों में कथित संलिप्तता के आरोप में सोमवार को इमरान खान के कई समर्थकों को गिरफ्तार किया है.
अब तक 198 लोग गिरफ्तार
पाकिस्तान में मुख्य विपक्षी पार्टी पीटीआई के प्रमुख इमरान खान के खिलाफ दर्ज बढ़ते मामलों के बीच गिरफ्तारियों का सिलसिला नवीनतम था. सोमवार की गिरफ्तारी से इस्लामाबाद में हिरासत में लिए गए इमरान खान के समर्थकों की कुल संख्या शनिवार से अब तक 198 हो गई है.
शनिवार को हुई हिंसा
गिरफ्तार किए गए लोगों में इमरान खान का भतीजा हसन नियाजी भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक उनके समर्थकों ने बम फेंके और अधिकारियों पर पथराव किया क्योंकि दंगाइयों पर पुलिस ने डंडों से वार किया और आंसू गैस भी छोड़ी थी. इस दौरान 50 से अधिक अधिकारी घायल हुए और एक पुलिस चौकी, कई कारों और मोटरसाइकिलों को आग लगा दी गई.