scorecardresearch
 

डोकलाम में सड़क निर्माण कर संधि का उल्लंघन कर रहा चीन: भूटान

भूटान की टिप्पणी सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच जारी तनातनी के बीच आयी है. भूटान ने कहा कि उसने सड़क निर्माण को लेकर चीन को डिमार्शे भी जारी किया है और चीन से तत्काल निर्माण कार्य रोककर यथास्थिति बहाल करने के लिए कहा गया है.

Advertisement
X
भारत-चीन के बीच इसी इलाके में तनाव
भारत-चीन के बीच इसी इलाके में तनाव

Advertisement

भूटान ने शुक्रवार को चीन पर अपने सीमा क्षेत्र में सड़क का निर्माण कर दोनों देशों के बीच हुए समझौते का सीधा उल्लंघन करने का आरोप लगाया. भूटान ने कहा कड़ा बयान देते हुए कहा कि चीन से जोम्पेलरी स्थित भूटानी सेना के शिविर की तरफ डोकलाम इलाके में डोकोला से वाहनों की आवाजाही के योग्य सड़क का निर्माण रोकने को भी कहा है. भूटान का कहना है कि इससे दोनों देशों के बीच सीमा तय करने की प्रक्रिया प्रभावित होती है.

भूटान की टिप्पणी सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच जारी तनातनी के बीच आयी है. भूटान ने कहा कि उसने सड़क निर्माण को लेकर चीन को डिमार्शे भी जारी किया है और चीन से तत्काल निर्माण कार्य रोककर यथास्थिति बहाल करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

भारत पर होगा यह असर

चीन के डोंगलोंग को सिक्किम-भूटान-तिब्बत त्रिकोणीय जंक्शन से जुड़ने पर उसे भारत पर एक बड़ी सैन्य बढ़त मिल सकती है. भारत और चीन दोनों ने इस जंक्शन पर अपने-अपने सैनिकों को भेजना जारी रखा है. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी गुरुवार को गंगटोक स्थित 17 माउंटेन डिविजन और कलिमपोंग स्थित 27 माउंटेन डिविजन का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने दूरवर्ती सीमा क्षेत्र पर 3-3 हजार सैनिकों को तैनात कर जंक्शन में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

भारतीय सेना ने हालांकि, इस पर कुछ भी कहने से इनकार किया है. सूत्रों के मुताबकि दोनों ही देश अपने स्थान से हटना नहीं चाहते. दोनों विरोधी कमांडरों के बीच हुई फ्लैग मीटिंग और वार्ता का फिलहाल कोई असर नहीं हुआ है. चीन ने बुलडोजर का इस्तेमाल कर डोंगलोंग में भारतीय सेना के एक पुराने बंकर को हटा दिया जिसके बाद सीमा पर तनाव का माहौल है.

 

 

Advertisement
Advertisement