बांग्लादेश में इस्लाम के खिलाफ लिखने वाले लेखकों पर एक के बाद एक हो रहे जानलेवा हमलों के बाद विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन ने अमेरिका में पनाह ले ली है.
अमेरिकी एनजीओ 'सेंटर फॉर इंक्वॉयरी' की मदद से तसलीमा 27 मई को न्यूयॉर्क पहुंची. उनकी मदद के लिए एक इमरजेंसी फंड भी तैयार किया गया है. इस फंड के पैसों से वो अपने रहने-खाने और सुरक्षा का इंतजाम कर सकती हैं. इसके अलावा एनजीओ लोगों से इस फंड में दान करने की भी अपील करेगा.
गौरतलब है कि फरवरी 2015 से लेकर अब तक बांग्लादेश में तीन धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की हत्या कर दी गई है. अविजीत रॉय, वशीकुर रहमान और अनंत बिजोय दास की हत्या के पीछे अल कायदा का हाथ था. खुद आतंकी संगठन ने वीडियो जारी कर इसकी जिम्मेदारी ली थी.