scorecardresearch
 

बेनजीर भुट्टो का सवा करोड़ रुपये का डाइनिंग टेबल

जी हां, इतने महंगे डाइनिंग टेबल के बारे में आपने आज जक नहीं सुना होगा. लेकिन यह सच है. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने डाइनिंग टेबल 1,20,000 पाउंड (लगभग सवा करोड़ रुपये) में बनवाया था और यह टेबल इंग्लैंड के सरे में उनके महलनुमा मकान में रखा हुआ है.

Advertisement
X
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो

जी हां, इतने महंगे डाइनिंग टेबल के बारे में आपने आज जक नहीं सुना होगा. लेकिन यह सच है. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने डाइनिंग टेबल 120,000 पाउंड (लगभग सवा करोड़ रुपये) में बनवाया था और यह टेबल इंग्लैंड के सरे में उनके महलनुमा मकान में रखा हुआ है. अब यह महल एक करोड़ पाउंड (102 करोड़ रुपये) में बिक रहा है. यह खबर पाकिस्तान के अखबार ट्रिब्यून ने दी है.

Advertisement

बेनजीर ने सरे के रॉकवुड एस्टेट स्थित यह मकान अपने पति आसिफ जरदारी के साथ मिलकर 1995 में खरीदा था. इसके बाद उन्होंने उसे महल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यह 350 एकड़ में बना हुआ है और इसमें हवाई जहाज रखने के लिए एयरफील्ड और हैंगर भी बना हुआ है. इसमें 30 कमरे हैं और विशाल ड्राइंग रूम भी है. इसका टेरेस 115 फुट का है जिससे अहाते का तालाब दिखता है.

भुट्टो और जरदारी को आतंकवादियों का हमेशा डर रहता था इसलिए उन्होंने एक बमप्रूफ घर बनवाया था. हालांकि बम फटने से ही भुट्टो की मौत हुई थी.

बताया जाता है कि भुट्टो और जरदारी ने इस घर को अपना मानने से इनकार कर दिया था क्योंकि उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे थे. 2004 में जरदारी ने मान लिया कि यह उनका घर है.

Advertisement
Advertisement