scorecardresearch
 

हांगकांग में हड़कंप, भारत से पहुंची फ्लाइट के 53 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव

भारत से हांगकांग पहुंची एक फ्लाइट में करीब 53 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये लोग विस्तारा की फ्लाइट से 4 अप्रैल के दिन हांगकांग पहुंचे थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 अप्रैल को हांगकांग पहुंची थी फ्लाइट
  • हांगकांग में तीन हफ्ते क्वारंटाइन का है नियम
  • पाकिस्तान और हांगकांग दोनों ने भारत पर लगाया प्रतिबंध

भारत में चल रही कोरोना की दूसरी लहर के प्रचंड रूप को देखते हुए बाकी देश भी अलर्ट हैं. हांगकांग ने भारत से आने वाले यात्रियों पर बैन लगा दिया है. द हिंदू अखबार की वेबसाईट के अनुसार भारत से हांगकांग पहुंची एक फ्लाइट में करीब 53 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये लोग विस्तारा की फ्लाइट से 4 अप्रैल के दिन हांगकांग पहुंचे थे.

Advertisement

हांगकांग कोरोना की चपेट में आने के बाद कोरोना से अच्छी तरह से निपटने वाले सबसे सफलतम देशों में से एक है. बीते दिनों वहां बेहद कम कोरोना मामले दर्ज किए जा रहे थे.

एक साथ 53 लोगों का कोरोना संक्रमित निकलना हांगकांग के लिए बड़ी बात है क्योंकि जितने मामले पूरे हांगकांग में आते हैं उससे भी ज्यादा मामले एक फ्लाइट में निकल आए.

हांगकांग ने भारत, पाकिस्तान और फिलीपिंस से यात्रियों के आने पर दो हफ्ते का बैन लगा दिया है. हांगकांग में कोरोना N501Y म्यूटेंट पाया गया है जिस कारण फिलिपिंस प्रशासन को ये निर्णय लेना पड़ा है. ये 54 मामले तब सामने आए हैं जबकि हांगकांग में बाहर से आने वाले यात्रियों को तीन हफ्ते क्वारंटाइन में रहने का नियम था. जोकि पूरी दुनिया में सबसे सख्त प्रतिबंधों में से एक है.

Advertisement

बीते रविवार ही हांगकांग सरकार ने भारत की तरफ रहे यात्रियों पर रोक लगा दी है. जारी किए गए आदेश में स्पष्ट कहा गया कि 14 दिन तक भारत से कोई भी फ्लाइट हांगकांग नहीं आएगी. ये प्रतिबंध 20 अप्रैल से लागू कर दिए गए हैं. हांगकांग ऐसा करने वाला पहला देश नहीं है जिसने भारत की तरफ से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया है. पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर दो हफ्ते तक की रोक लगा दी है.

 

Advertisement
Advertisement