scorecardresearch
 

टीका है जरूरी... अमेरिका में कोरोना से मरने वाले 99 फीसदी लोगों ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन

अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ का कहना है कि हाल ही में कोरोना वायरस से मरने वालों में से 99.2 फीसदी ऐसे लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई थी. डॉ. एंथनी फाउची (Anthony Fauci) ने कहा कि यह काफी दुखद है कि इसमें ज्यादातर को टाला जा सकता था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 99 फीसदी मृतकों को नहीं लगी थी वैक्सीन
  • हाल के डेटा के आधार पर डॉ. एंथनी फाउची ने बताया
  • कोरोना से US सबसे ज्यादा प्रभावित

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination) तेजी से चलाया जा रहा है. अब तकरीबन हर देश में वैक्सीन पहुंच चुकी है और लोगों का टीकाकरण हो रहा है. इस बीच, अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ का कहना है कि हाल ही में कोरोना वायरस से मरने वालों में से 99.2 फीसदी ऐसे लोग थे, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई थी. डॉ. एंथनी फाउची (Anthony Fauci) ने कहा कि यह काफी दुखद है कि इसमें ज्यादातर को टाला जा सकता था.

Advertisement

फाउची ने एनबीसी के 'मीट द प्रेस' को बताया कि यह निराशाजनक है, जहां आपके पास एक भयंकर दुश्मन कोरोना वायरस के रूप में है. हमारे पास उसकी काट भी मौजूद है, जोकि काफी प्रभावी है और यही वजह है कि यह और भी दुखद है कि इसे पूरी तरह से देश में लागू क्यों नहीं किया जा रहा है.

एजेंसी के अनुसार, अमेरिकी टॉप एक्सपर्ट ने कुछ अमेरिकियों द्वारा टीके के विरोध के कारणों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ वैचारिक हैं तो कुछ केवल वैक्सीन या विज्ञान विरोधी हैं. उनका कहना है कि देश के पास महामारी का मुकाबला करने के लिए टूल है और वह लोगों से उन सभी मतभेदों को दूर करने के लिए कहेंगे कि वह समझें कि सभी का दुश्मन यह वायरस है.

यह भी पढ़ें: भारत की नई वैक्सीन ZyCoV-D, बिना इंजेक्शन लगेगी, तीन डोज लेनी होगी, जानें- हर एक बात

Advertisement

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ अमेरिका

उन्होंने कहा कि अमेरिका बहुत भाग्यशाली है कि उसके पास देश में अनिवार्य रूप से सभी को टीका लगाने के लिए पर्याप्त टीके हैं. दुनियाभर में ऐसे लोग भी हैं जो वैक्सीन पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. बता दें कि अमेरिका में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में ही हुई हैं. अब तक 605,000 से अधिक मौतें दर्ज की जा चुकी हैं.

US में वैक्सीन की 33 करोड़ डोजेज लगीं

वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में भी अमेरिका काफी आगे है. रोजाना बड़ी संख्या में अमेरिका में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार, अब तक अमेरिका में 33 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. 15 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोजेज लग चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement