दुनिया में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लेने वाले विलियम शेक्सपियर की मौत हो गई है. विलियम शेक्सपियर उर्फ बिल शेक्सपियर ने मंगलवार को 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. परिवार के मुताबिक, शेक्सपियर की मौत असंबंधित बीमारी से हुई है.
विलियम शेक्सपियर ने दिसंबर, 2020 में कॉवेंट्री अस्पताल में कोरोना की पहली वैक्सीन ली थी. वह दुनिया में वैक्सीन लगवाने वाले पहले पुरुष थे. उनसे कुछ मिनट पहले ही 91 साल की मार्गरेट कीनन ने डोज़ लगवाई थी.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शेक्सपियर के करीबी लोगों ने अपील की है कि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि आप कोविड की वैक्सीन लगवाएं. बिल शेक्सपियर ने लगातार तीन दशक तक समाजसेवा की.
दिसंबर, 2020 में लगी थी वैक्सीन
आपको बता दें कि साल 2019 में दुनिया में कोविड ने दस्तक दी थी, उसके एक साल बाद पहली पिछले साल यानी दिसंबर 2020 में वैक्सीन उपलब्ध हो गई थी. सबसे पहले Pfizer-BioNTech की वैक्सीन की डोज़ लगाई गई थी.
वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने पूरी दुनिया से टीका लगवाने की अपील की थी, खास बात ये थी कि उनका नाम ही ऐसा था कि इतिहास में दर्ज हो गया और वैक्सीन की चर्चा अलग-अलग जगह होने लगी.
गौरतलब है कि अब दुनिया में कई तरह की वैक्सीन आ गई हैं, अमेरिका में तो 50 फीसदी आबादी को टीका लग चुका है. जबकि यूके में भी आबादी का एक बड़ा हिस्सा वैक्सीन लगवा चुका है. अगर भारत की बात करें तो यहां अभी तक 20 करोड़ डोज़ लगे हैं, लेकिन जनसंख्या के हिसाब से ये काफी कम हैं.