चीन में कोरोना वायरस (coronavirus) से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. रविवार को 97 लोगों की मौत हो गई. इनमें सबसे अधिक 91 मौत वुहान में हुआ है. इस आंकड़े के साथ मरने वालों की संख्या अब 908 तक पहुंच गई है.
China confirmed virus cases exceed 40,000 nationwide, reports AFP news agency quoting government. #CoronaVirus
— ANI (@ANI) February 9, 2020
रविवार को 4008 नए केस सामने आए, जिसमें 296 मरीजों की हालत काफी गंभीर थी. रविवार को ही 3281 लोगों में संक्रमण खत्म होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. अब तक 40 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका को लेकर भारत के विभिन्न हवाईअड्डों पर एहतियाती कदम के तौर पर एक लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग अबतक की जा चुकी है.
ये भी पढ़े-Coronavirus: रामेश्वरम पहुंचा चीनी टूरिस्ट, अधिकारियों ने जांच कर वापस जाने को कहा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा, "रविवार तक 21 हवाईअड्डों पर 1,818 उड़ानों में 197,192 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई. चीन और हांगकांग के अलावा सिंगापुर और थाईलैंड के सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग एयरो-ब्रिजेज पर लगातार की जा रही है."
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस से चीन में हाहाकार, पीएम मोदी बोले- भारत मदद के लिए तैयार
यह स्क्रीनिंग समुद्री बंदरगाहों और सीमा चौकियों पर भी की जा रही है. मंत्रालय के अनुसार, 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 9,452 लोग सामुदायिक निगरानी में हैं. राज्य किसी भी स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को मजबूत कर रहे हैं.
अब तक कुल 1,510 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 1,507 नमूने नकारात्मक पाए गए हैं. केरल के जिन तीन लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई है, उनका इलाज चल रहा है.