scorecardresearch
 

दुनिया में कोरोना का खौफ, चीन से आई अच्छी खबर, रिकवरी रेट में सुधार

मंगलवार शाम तक वुहान में मरीजों का रिकवरी रेट 50.2 फीसदी पहुंच गया, जबकि हुबेई के अन्य हिस्सी में रिकवरी रेट 76.8 फीसदी और अन्य प्रांतों में 87.3 फीसदी तक पहुंच गया. रिकवरी रेट में लगातार 19वें दिन सुधार हुआ है.

Advertisement
X
चीन में अब तक 3 हजार से अधिक लोगों की मौत (फाइल फोटो-PTI/AP)
चीन में अब तक 3 हजार से अधिक लोगों की मौत (फाइल फोटो-PTI/AP)

Advertisement

  • वुहान में मरीजों का रिकवरी रेट 50.2% हुआ
  • चीन में अब तक 3000 से अधिक की मौत

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर हायतौबा मचा हुआ है. इस बीच चीन से अच्छी खबर आई है. चीन में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में सिर्फ 119 नए केस सामने आए है, जिसमें से 38 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 148 संदिग्ध केस सामने आए है.

चीन की नेशनल हेल्थ कमिशन की ओर से जारी आंकड़ों में दावा किया गया कि कोरोना वायरस से रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है. 2652 मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अभी तक 390 गंभीर मामले सांने आए है. 6250 को निगरानी के दायरे बाहर निकाल दिया गया है, यानी ये लोग मेडिकली फिट मान लिए गए हैं.

Advertisement

पढ़ें: कोरोना का डरः एक देश में किसिंग पर तो दूसरे में सार्वजनिक पूजा पर बैन

हुबेई से बाहर केस की संख्या कम

नेशनल हेल्थ कमिशन ने कहा कि पिछले 24 घंटों में हुबेई प्रांत के बाहर के क्षेत्रों में नए केस सिर्फ चार आए, जिसमें से एक की मौत हो गई है, जबकि 91 नए संदिग्ध मामले आए हैं, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इस दिन गंभीर मामलों की संख्या घटकर 29 हो गई है.

रिकवरी रेट में सुधार

मंगलवार शाम तक वुहान में मरीजों का रिकवरी रेट 50.2 फीसदी पहुंच गया, जबकि हुबेई के अन्य हिस्सी में रिकवरी रेट 76.8 फीसदी और अन्य प्रांतों में 87.3 फीसदी तक पहुंच गया. रिकवरी रेट में लगातार 19वें दिन सुधार हुआ है.

पढ़ें: कोरोना का खौफ: हैंड सैनेटाइजर और मास्क की बाजार में कमी, दाम बढ़े

चीन में अब तक 3 हजार से अधिक की मौत

चीन में कोरोनो वायरस से मरने वालों की संख्या 3,000 को पार कर गई है, जबकि 80,400 पॉजिटिव केस मिले हैं. अर्जेंटीन, चिली, पोलैंड और यूक्रेन में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. साउथ कोरिया में 438 नए मामले आए. अब तक यहां 5766 मामले सामने आ चुके हैं. उसके अलावा जापान में 1037 मामले सामने आए, जिसमें से 12 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

इटली में 107 और अमेरिका में 11 की मौत

चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस ने खतरनाक रुख अख्तियार किया है. अब तक यहां 107 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3089 मामले सामने आ चुके हैं. ईरान में 2922 मामले सामने आए, जिसमें से 92 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. अमेरिका में भी मरने वालों की संख्या 11 हो गई है, जबकि 160 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं.

Advertisement
Advertisement