कोरोना वायरस को लेकर चीन में हाहाकार मचा हुआ है. इस वायरस की चपेट में आने के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं अब भारत ने एहतियात के तौर पर चीन में रहने वाले विदेशियों और चीनी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा को निलंबित कर दिया है.
चीन के वुहान शहर की कुल आबादी करीब एक करोड़ 10 लाख है, जहां लोग कोरोना वायरस फैलने के बाद से भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. हालांकि चीन के वुहान में रहने वाले भारतीयों का कोई सटीक आधिकारिक आंकड़ा नहीं है. चीन में कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक 305 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14,000 लोग इससे प्रभावित हैं.
यह भी पढ़ें: Nirbhaya Gangrape Case: गुनहगार मुकेश का सनसनीखेज आरोप- मेरे साथ जेल में यौन उत्पीड़न हुआ
वहीं, कोरोना वायरस के खतरे के बीच चीन के वुहान शहर में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने का काम पूरा हो गया. एयर इंडिया के दो विमानों में करीब 650 लोगों को चीन से भारत लाया गया. सूत्रों के मुताबिक चीन से लोगों को लाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन बुखार और फ्लू जैसे लक्षण वाले 6 भारतीय रविवार को एयर इंडिया के दूसरे विमान से भारत नहीं आ सके.
यह भी पढ़ें: Nirbhaya Gangrape Case: दोषियों के डेथ वारंट पर अगले आदेश तक रोक
अब तक भारत में कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना वायरस की चपेट में आए दोनों मरीज हाल ही में चीन की यात्रा से वापस लौटे थे. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत पूरी तरह से अलर्ट है. कोरोना वायरस को लेकर हुई समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि शनिवार शाम तक देशभर के विभिन्न एयरपोर्ट पर 326 विमानों से भारत पहुंचे 52 हजार 332 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है.