कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ब्रिटेन के लिए मुसीबत का कहर लेकर आया है. सोमवार को ब्रिटेन में लगातार सातवें दिन 50 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. बीते दिन ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कुल 58784 नए केस दर्ज किए गए हैं.
हैरान करने वाली बात ये है कि जब से ब्रिटेन में कोरोना वायरस का कहर शुरू हुआ है, तब से अबतक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है.
ब्रिटेन में अब कोरोना वायरस के कुल 27 लाख से अधिक मामले हो गए हैं. ब्रिटेन में अबतक कोरोना वायरस के कारण 75 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
देखें: आजतक LIVE TV
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन आने के बाद से ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. जिसके कारण अब ब्रिटेन फिर लॉकडाउन में चला गया है. ब्रिटिश पीएम बॉरिस जॉनसन ने बीते दिन ही करीब डेढ़ महीने लंबे लॉकडाउन का ऐलान किया है, ताकि कोरोना के नए स्ट्रेन को रोका जा सके.
नए लॉकडाउन के तहत ब्रिटेन में एक बार फिर स्कूली पढ़ाई को ऑनलाइन किया जाएगा, वर्क फ्रॉम होम पर फोकस किया जाएगा और लोगों से भीड़ में ना निकलने की अपील की जाएगी.
आपको बता दें कि कोरोना के नए स्ट्रेन की शुरुआत यूके से ही हुई थी. जिसके बाद ये यूरोप के कुछ देशों में मिला था, तभी कई देशों ने यूके की यात्रा पर अपनी सख्ती बढ़ा दी थी. भारत में भी कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री के बाद यूके की फ्लाइट पर रोक लगाई गई थी, हालांकि अब इन्हें फिर से खोला जाएगा.