scorecardresearch
 

दुनिया भर में कोरोना का खौफ: अमेरिका में 6 की मौत, ब्रिटिश एयरवेज की 216 फ्लाइट रद्द

दुनिया के 60 से ज्यादा देशों में कोरोना का कहर जारी है. दुनियाभर में अब तक 3100 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि 90,000 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. अमेरिका में कोरोना से अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में इटली और दक्षिण कोरिया से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • भारत में मिले कोरोना के दो पॉजिटिव केस
  • अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना से 4 की मौत
  • इटली-ईरान में भी तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना दुनिया के कई देशों में अपना पैर पसार चुका है. कोरोना से चीन में हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. अब चीन के बाहर भी दुनिया के कई देशों में कोरोना से मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. अमेरिका में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी कोरोना के दो नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: निगरानी में एयर इंडिया के 10 क्रू मेंबर्स, 14 दिन चलेगा उपचार

चीन में कोरोना (COVID-19) से अब तक करीब 2900 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 79 हजार से ज्यादा लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं. चीन के बाहर ईरान और इटली में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इन दोनों देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ईरान में 978 लोग कोरोना की चपेट में हैं. ईरान में 66 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि इटली में भी कोरोना से 52 लोग मर चुके हैं.

Advertisement

दुनिया में 90,000 लोग कोरोना से संक्रमित

दुनिया के 60 से ज्यादा देशों में कोरोना का कहर जारी है. दुनियाभर में अब तक 3100 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि 90,000 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. पीटीआई ने वहां के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि अमेरिका में इटली और दक्षिण कोरिया से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

अमेरिका में 16 से 28 मार्च के बीच फ्लाइट रद्द

अमेरिका में 6 में से 5 मौत सिएटल के किंग काउटी में हुई है. यहां की आबादी 7 लाख है. ऐसे में यहां तेजी से कोरोना फैलने का खतरा बरकरार है. बता दें कि इटली और दक्षिण कोरिया में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बता दें कि इटली में कोरोना से 1700 लोग संक्रमित हैं जबकि दक्षिण कोरिया में 4000 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना का पॉजिटिव केस, CM गहलोत ने की हाई लेवल मीटिंग

इस बीच कोरोना के खौफ के बाद ब्रिटिश एयरवेज ने 16 से 28 मार्च के बीच 216 फ्लाइट रद्द करने की घोषणा की है. लंदन से न्यूयार्क, इटली, फ्रांस, आस्ट्रिया, बल्जियम, जर्मनी और आयरलैंड के लिए ये उड़ानें रद्द की गई हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement