scorecardresearch
 

पाकिस्तान में भी कोरोना 10 हजार के पार, पंजाब सबसे ज्यादा पीड़ित

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. पीएम इमरान को कोरोना टेस्ट इसलिए कराना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने बीते दिनों एक ऐसे शख्स से मुलाकात की थी, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव निकला था.

Advertisement
X
पाकिस्तान में भी तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस (फाइल-पीटीआई)
पाकिस्तान में भी तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस (फाइल-पीटीआई)

Advertisement

  • पाकिस्तान में कोरोना की वजह से 212 की मौत
  • भारत में पीड़ितों की संख्या 20 हजार के करीब
  • दुनियाभर में कोरोना से अब तक 177,602 मरे
कोरोना वायरस भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी तबाही मचा रहा है. वहां पर आज बुधवार कोरोना पीड़ितों की संख्या 10 हजार को पार कर गई. पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 212 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

यूं तो कोरोना वायरस ने 185 देशों में तबाही मचा रखी है और जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार अब तक दुनिया में 25,78,930 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 1,77,602 लोगों की जान भी जा चुकी है. सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई जहां 45,075 लोग अब तक मर चुके हैं. इसके बाद स्पेन का नंबर है और वहां 21,717 लोगों की जान गई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पाकिस्तान की बात करें तो भारत के इस पड़ोसी मुल्क में कोरोना की संख्या 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई. भारत में 19,984 कोरोना के मामले सामने आए हैं जिसमें 640 लोगों की मौत हो चुकी है.

पाकिस्तान की अंग्रेजी वेबसाइट द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक देश में 10,072 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 212 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत की तरह पाकिस्तान में भी बीमार लोगों के ठीक होने की दर अच्छी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस्लामाबाद में 194 मरीज

पाक में 10,072 संक्रमित लोगों में से 2,156 लोग ठीक हो चुके हैं. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कोरोना के 320 नए मामले आने से आज दोपहर यह संख्या 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई.

कोरोना के मामले में पाकिस्तान में सबसे खराब स्थिति पंजाब प्रांत की है जहां पर 4,331 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. इसके बाद सिंध (3,373) और खैबर पख्तूनख्वा (1,345) का नंबर आता है. राजधानी इस्लामाबाद में कोरोना के 194 मामले सामने आ चुके हैं.

पाक के सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर अजरा पिछुहो ने उम्मीद जताते हुए कहा कि मई महीने के मध्य या फिर उसके अंत में राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे. उनका कहना है कि वहां पर स्थिति तेजी से खराब होती जा रही है.

Advertisement

प्रधानमंत्री इमरान की रिपोर्ट निगेटिव

इस बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. पीएम इमरान को कोरोना टेस्ट इसलिए कराना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने बीते दिनों एक ऐसे शख्स से मुलाकात की थी, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव निकला था.

इसे भी पढ़ें--- बेटे को कंधे पर बिठाकर नापी 500 KM की दूरी, फिर दिखी घर पहुंचने की खुशी

प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते दिनों ईधी फाउंडेशन के चेयरमैन फैसल ईधी से मुलाकात की थी. वो पाक सरकार को कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग लड़ने के लिए आर्थिक मदद का चेक देने आए थे. लेकिन जब ईधी का टेस्ट करवाया गया तो वह कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए.

Advertisement
Advertisement