scorecardresearch
 

कोरोना वायरस: पाकिस्तान की इकोनॉमी को खतरा, 5 बिलियन डॉलर का हो सकता है नुकसान

कोरोनो वायरस के प्रकोप ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है. एक तरफ ये घातक वायरस जहां रुकने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं आर्थिक मंदी भी आपात स्थिति की घंटी बजा रही है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)

Advertisement

  • कोरोना वायरस से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को लग सकता है झटका
  • कोरोना से 5 बिलियन डॉलर तक का पाकिस्तान को हो सकता है नुकसान

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. भारत भी कोरोना वायरस की चपेट में आने से बच नहीं पाया है. कोरोना वायरस के कारण दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था पर संकट मंडरा रहा है. इस बीच पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को भी कोरोना वायरस के कारण झटका लग सकता है.

यह भी पढ़ें: भारत के एक और राज्य में कोरोना की दस्तक, अमृतसर में भी सामने आए 2 संदिग्ध मरीज

कोरोनो वायरस के प्रकोप ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है. एक तरफ ये घातक वायरस जहां रुकने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं आर्थिक मंदी भी आपात स्थिति की घंटी बजा रही है. इस क्रम में कोरोनो वायरस के कारण पाकिस्तान को 5 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 2 मीटर तक फैलता है कोरोना, स्वस्थ इंसान को मास्क की जरूरत नहीं: AIIMS

भले ही पाकिस्तान कोरोना वायरस से सबसे कम प्रभावित देशों में से है, लेकिन वायरस के प्रकोप के प्रसार से निपटने के लिए आर्थिक डिस्कनेक्ट पाकिस्तान की संघर्षशील अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के मुताबिक कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को 16 से 61 मिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है, सबसे खराब स्थिति के साथ 5 बिलियन डॉलर तक का नुकसान पाकिस्तान को हो सकता है.

सबसे खराब स्थिति

एडीबी की रिपोर्ट में सबसे खराब स्थिति का भी जिक्र करते हुए अनुमान लगाया गया है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 5 बिलियन डॉलर खो देगी. इसमें से कृषि और खनन को 1.5 बिलियन डॉलर, व्यापार और ट्रेड के लिए 1.94 बिलियन डॉलर, होटल और रेस्तरां में 253.7 मिलियन डॉलर, प्रकाश और भारी इंजीनियरिंग के लिए 671 मिलियन डॉलर और परिवहन सेवाओं में 565.6 मिलियन डॉलर का नुकसान होगा.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि देश की जीडीपी में कम से कम 1.57 प्रतिशत का नुकसान हो सकता है और लगभग 946000 लोगों को नौकरी का खतरा रहेगा.

Advertisement
Advertisement