scorecardresearch
 

कोरोना वायरस: दुनिया की 1 अरब आबादी लॉकडाउन में, 13000 मौतें, 3 लाख पॉजिटिव केस

दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख तक पहुंच गई है. 35 देशों में लॉकडाउन की स्थिति है. कोरोना वायरस से इटली में स्थिति सबसे खराब है, यहां पर 4800 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
कोरोना की वजह से लॉस एंजिल्स की सड़कों पर पसरा सन्नाटा (फोटो- पीटीआई)
कोरोना की वजह से लॉस एंजिल्स की सड़कों पर पसरा सन्नाटा (फोटो- पीटीआई)

Advertisement

  • कोरोना की जद में 1 अरब आबादी
  • अबतक दुनिया में 13000 मौतें
  • इटली में सबसे ज्यादा प्रभावित लोग

कोरोना वायरस से इस वक्त दुनिया की लगभग एक अरब आबादी लॉक डाउन जैसी स्थिति में रहने को मजबूर हो गई है. पूरे विश्व में इस वक्त 13000 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गई है.

3 लाख लोग कोरोना से संक्रमित

दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख तक पहुंच गई है. 35 देशों में लॉकडाउन की स्थिति है. कोरोना वायरस से इटली में स्थिति सबसे खराब है, यहां पर 4800 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.

पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 31 मार्च तक कोरोना वायरस की वजह से नहीं चलेगी कोई ट्रेन

इटली में बंद की गईं फैक्ट्रियां

इटली में प्रधानमंत्री कोंते ने संक्रमण रोकने के लिए सभी गैर जरूरी फैक्ट्रियों को बंद कर दिया है. 60 मिलियन की आबादी वाला इटली अब कोरोना वायरस का केंद्र बन गया है. इस वक्त इटली में चीन और ईरान से ज्यादा मौतें हुई है. इटली में बीते 24 घंटों में 793 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

अमेरिका में न्यूयॉर्क, शिकागो और लॉस एंजिल्स में लॉक डाउन जैसी स्थिति है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने को कहा है. उन्होंने कहा कि ये साझा संघर्षों का दौर है. ट्रंप ने कहा कि हम इस बीमारी पर जीत हासिल करेंगे.

फ्रांस में मरने वालों की संख्या 562

स्पेन में शनिवार को मृतकों की संख्या में 32 फीसदी का इजाफा हुआ. प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने लोगों को कठिन समय के लिए तैयार रहने को कहा है.

पढ़ें- कोरोना: हाथ धोते वक्त न करें कोई गलती, यहां जानें सही तरीका

फ्रांस में मरने वालों की संख्या बढ़कर 562 हो गई है. यहां पर सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं में हेलिकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.

Advertisement
Advertisement