scorecardresearch
 

कोरोना केस में रूस से आगे हुआ फ्रांस, दुनिया भर में 13.3 लाख मौतें

कोरोना वायरस के कुल मामलों में फ्रांस ने रूस को पीछे छोड़ दिया है. मंगलवार को जारी आंकड़ों में रूस में फ्रांस से कोरोना के 16249 केस ज्यादा थे.

Advertisement
X
Coronavirus World Updates
Coronavirus World Updates

दुनिया भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अभी तक ये महामारी 55.5 लाख लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. वहीं, कोरोना की वजह से दुनिया भर में 13.37 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच फ्रांस में कोरोना मामलों की रफ्तार तेज हो गई है.

Advertisement

मंगलवार को फ्रांस में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,916,462 थी जो पिछले 24 घंटे में बढ़कर 2,087,183 हो चुकी है. इसी के साथ फ्रांस ने एक दिन में रूस को भी कोरोना के कुल मामलों में पीछे छोड़ दिया है. 

मंगलवार को रूस में कोरोना के कुल मामले 1,932,711 थे और फ्रांस में आंकड़ा 1,916,462 था. जो बुधवार की सुबह तक बिलकुल पलट गया. अब फ्रांस में कोरोना के कुल मामले 2,087,183 हैं जबकि रूस में 1,954,912 हैं. इस तरह फ्रांस रूस से 16249 मामलों के साथ आगे निकल गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

सबसे ज्यादा कोरोना मामले वाले 5 देश

  • अमेरिका - 11,350,143
  • भारत - 89,12,908
  • ब्राजील - 5,911,758
  • फ्रांस - 2,087,183
  • रूस - 1,954,912

इन 5 देशों में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें...

  • अमेरिका - 248,600
  • ब्राजील - 166,699 
  • भारत - 1,30,993
  • मैक्सिको - 99,026
  • यूके - 52,839

इस बीच अमेरिका में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मद्देनजर अधिकारियों ने एक बार फिर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं. यहां एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और स्कूलों को दोबारा खोलने की योजनाएं भी स्थगित की जा रही हैं. अमेरिका में अभी तक 2,48,600 से अधिक लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है. यहां प्रतिदिन औसतन करीब 1,145 लोगों की मौत हो रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें...

 

Advertisement
Advertisement