कोरोना वायरस की मार झेल रहे इटली में लॉकडाउन का असर होता दिख रहा है. देश में लंबे वक्त बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है और इंटेसिव केयर मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई. इटली ने एक दिन पहले ही देशव्यापी लॉकडाउन में कुछ ढील देने का फैसला लिया है. नागरिक सुरक्षा विभाग ने कोरोना के ताजा आंकड़े जारी किए हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से मंगलवार को 98,467 मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले दर्ज किए 99,980 मामलों की संख्या से कम हैं. 20 अप्रैल से देश में यह क्रम जारी है, जब यहां पहली बार सक्रिय मामलों की कुल संख्या में कमी देखी गई है. मंगलवार को कोरोना से 2,352 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए, जिसके चलते अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 85,231 है.
हालांकि पिछले 24 घंटे में 236 मरीजों की मौतें भी दर्ज की गई है, जिसे लेकर अब तक कुल 29,315 लोग अपनी जानें गवां चुके हैं. संक्रमित मरीजों में से 1,427 इंटेंसिव केयर यूनिट में हैं, जिसमें सोमवार की तुलना में 52 की कमी आई है. 16,270 मरीज सामान्य वाडरें में भर्ती हैं, जिनमें भी 553 की कमी आई है. बाकी बचे या 82 प्रतिशत लोग, जिनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वे अपने घरों में आइसोलेशन में हैं.
महामारी के शुरू होने के बाद से इटली में कोविड-19 के संक्रमण, मृत्यु और ठीक होने की कुल संख्या बढ़कर अब 213,013 है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इटली में लॉकडाउन की शुरूआत 10 मार्च से हुई थी. सोमवार को इसके तथाकथित दूसरे चरण में प्रवेश करने के चलते जारी तालाबंदी में कुछ ढील दी गई, ताकि सामाजिक, आर्थिक और उत्पादक गतिविधियों को धीरे-धीरे पुन: आरंभ किया जा सके. चीन से शुरू हुए इस वायरस का सबसे ज्यादा असर इटली और अमेरिका में हुआ है जहां लाखों की संख्या में लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं.