कोरोना वायरस की महामारी चीन से शुरू हुई थी. चीन का वुहान शहर कोरोना का केंद्र बनकर उभरा था. घरेलू उड़ानें शुरू होने के बाद अब चीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 30 जून तक बढ़ा सकता है. बीजिंग में अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार को ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए चीन के नागरिक उड्डयन अधिकारी 30 जून तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार चीन ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों के जरिए कोरोना का संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए मार्च से ही ऐसी उड़ानें काफी कम कर दी थी. चीन ने 'फाइव वन' पॉलिसी अपनाई, जिसके तहत किसी भी देश और विदेशी एयरलाइंस के लिए एक सप्ताह में एक उड़ान की ही अनुमति दी गई है.कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
गौरतलब है कि अमेरिकी एयरलाइंस कंपनियों के विमान फाइव वन पॉलिसी के बावजूद चीन के लिए उड़ान नहीं भर रहे हैं. इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि अमेरिकी कंपनियों ने चीनी नागरिक उड्डयन प्रशासन की ओर से लगाई गई रोक के पहले ही अपनी उड़ानें निलंबित कर दी थीं.