उत्तर पश्चिम चीन के शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में कोरोना वायरस की वजह से व्यापार में बड़े पैमाने पर सुस्ती देखी जा रही है. ऐसा चीन कजाकिस्तान खोरगोस अंतर्राष्ट्रीय सीमा सहयोग केंद्र के बंद होने और कामगारों के वापस नहीं लौट पाने की वजह से हो रहा है. खोरगोस गोल्डन ईगल प्लाजा के महाप्रबंधक ली डोंगफेंग ने शनिवार को चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स से कहा, 'चीन-कजाकिस्तान सीमा मुक्त-व्यापार जोन के जरिए होने वाला आयात और निर्यात कार्य बंद हो गया है.'
उन्होंने कहा, 'आमतौर पर साल के इस समय हमारा व्यापार एक दिन में कई सौ हजार युआन से बढ़कर एक मिलियन युआन तक पहुंच जाता है. अब गोल्डन इगल प्लाजा में सामान्य व्यापारिक गतिविधि भी इस महामारी की वजह से प्रभावित हो गया है.'
यह भी पढ़ें: जापान के जहाज में फंसा भारतीय कोरोना से पीड़ित, 20 फरवरी को देश लौटने की उम्मीद
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक कुछ व्यापारिक कंपनियों पर मुक्त व्यापार जोन के अस्थायी रूप से बंद होने से कोई असर नहीं पड़ा है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर अपनाए जा रहे नियंत्रण और रोकथाम उपाय के मद्देनजर कई कामगार अपनी कंपनियों में वापस नहीं आ पा रहे हैं, जिस वजह से उनका व्यापार प्रभावित हुआ है.
वापस काम पर नहीं लौट पाए कर्मचारी
खोरगोस जिनयी इंटरनेशनल ट्रेड कॉर्पोरेशन के निदेशक मंडल के सदस्य यू चेंगझोंग ने कहा, 'हम अभी भी खोरगोस के जरिए पड़ोसी देशों कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और रूस में कृषि उत्पादों और रोजाना के जरूरी सामानों को भेज पा रहे हैं.' खोरगोस शिनजियांग में सबसे बड़ा बंदरगाह है.
यू चेंगझोंग ने कहा, 'हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे कर्मचारी, हेल्पर महामारी नियंत्रण के तहत अपनाए जा रहे उपाय के तहत वापस काम पर नहीं लौट पाए हैं. इसी वजह से व्यापार 80 से 90 प्रतिशत तक घट गया है.'
थाईलैंड में महामारी से पर्यटन उद्योग पर लगे झटके
कोरोना वायरस निमोनिया के प्रकोप के बाद थाईलैंड की यात्रा करने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या बहुत कम हो गई है, जिससे थाईलैंड के पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगा है. थाईलैंड के राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के प्रधान युथासाक सुपासोर्न ने हाल ही में कहा कि थाईलैंड के पर्यटन विभाग को इस बात पर विश्वास है कि जब महामारी दूर होगी तो थाईलैंड ज्यादा अच्छी सेवा से चीनी पर्यटकों का स्वागत करेगा.
यह भी पढ़ें: Corona: चीन में हर मिनट कहर बरपा रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे में 143 मरीजों ने दम तोड़ा
एनसीपी के प्रकोप के बाद कुछ देशों ने चीनी लोगों के प्रति अपने दरवाजे बंद किया है. लेकिन इस के विपरीत थाईलैंड हमेशा चीन के लिये अपना दरवाजे खुला रखता है. थाईलैंड के राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के प्रधान युथासाक ने हाल ही में सरकार द्वारा आयोजित पर्यटन उद्योग की महासभा में कहा कि थाईलैंड लगातार चीन सरकार और चीनी जनता का समर्थन करता है.
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)