चीन की सरकार ने सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है. अपने ही देश के 250 लोगों को इस जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब उठ रही है इन्हें छोड़ने की मांग.

"/> चीन की सरकार ने सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है. अपने ही देश के 250 लोगों को इस जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब उठ रही है इन्हें छोड़ने की मांग.

"/> चीन की सरकार ने सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है. अपने ही देश के 250 लोगों को इस जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब उठ रही है इन्हें छोड़ने की मांग.

"/>
 

चीन में कोरोना वायरस पर फैला रहे थे अफवाह, 250 लोगों को भेज दिया जेल

चीन की सरकार ने सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है. अपने ही देश के 250 लोगों को इस जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब उठ रही है इन्हें छोड़ने की मांग.

Advertisement
X
चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में कोरोनावायरस की जांच करता स्वास्थ्यकर्मी. (फोटोः रायटर्स)
चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में कोरोनावायरस की जांच करता स्वास्थ्यकर्मी. (फोटोः रायटर्स)

Advertisement

  • पूरी दुनिया में 17 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित
  • सबसे ज्यादा बीमार लोग सिर्फ चीन के वुहान में
  • अब तक इससे 362 लोगों की मौत हो चुकी है

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 17,388 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 17,205 लोग सिर्फ चीन से हैं. इस बीमारी ने सार्स (SARS) से पीड़ित लोगों की संख्या को पीछे छोड़ दिया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 362 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से अकेले चीन में 231 लोग मारे गए हैं.

HIV की दवा से निकला कोरोनावायरस का इलाज! 48 घंटे में मरीज ठीक करने का दावा

चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित लोगों में से 344 लोग अत्यधिक रूप से गंभीर हैं. जबकि, 980 लोग गंभीर हालत में हैं. ऐसी हालात में जब चीन के कई शहर पूरी तरह से बंद हैं. लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं.

Advertisement

अफवाहों पर रोकथाम के लिए चीन का कड़ा कदम

कई तरह की अफवाहें भी फैल रहीं हैं. सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की बातें करके डर का माहौल बना रहे थे. तब चीन की सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए देश अपने 250 लोगों को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया है.

कोरोनावायरसः चीन ने 10 दिन में बना दिया 1000 बेड का अस्पताल, देखें तस्वीरें

अलग-अलग तरह की अफवाहें, जिन्हें रोका गया

लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे थे कि सिरका (Vinegar) पीने से कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर नहीं होगा. कुछ लोग कह रहे हैं कि सकारात्मक रहो कुछ नहीं होगा. कुछ लोग कह रहे हैं कि कैफीन मत पियो इससे खतरा बढ़ सकता है. ऐसी अफवाहों से परेशान चीन की सरकार ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखी और 250 लोगों को जेल में डाल दिया.

लोगों ने तो चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये भी अफवाहें उड़ा दी थी कि कई एयरपोर्ट बंद हो गए हैं. विमानों में दवाओं का छिड़काव हो रहा है. अस्पताल से बीमार लोग सड़कों पर भाग रहे हैं. साथ ही कुछ लोगों ने तो यहां तक कह डाला कि चीन में किसी जैविक हथियारों (Bio-Weapon) का उपयोग किया है.

अब उठ रही है मानव अधिकारों को लेकर आवाज

Advertisement

चीन की गैर-सरकारी संस्थाएं और मानव अधिकारों के लिए काम कर रहे लोगों ने अब चीन के इस कड़े फैसले का विरोध किया है. ये लोग कह रहे हैं कि जब ये अफवाहें फैलनी शुरू हुई तब किसी को इस बीमारी की जानकारी नहीं थी. लेकिन अब है.

इन संस्थानों का कहना है कि जब लोग डरे हुए होते हैं तो वो कई तरह की जानकारियों के पीछे भागते हैं. ऐसे में अलग-अलग तरह की बातें फैलती हैं. इसलिए चीन की सरकार को अब उन लोगों को छोड़ देना चाहिए. क्योंकि डर की वजह से लोग कई बार गलत काम कर लेते हैं.

Advertisement
Advertisement