चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत ने दक्षिण कोरिया और जापान के लोगों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सुविधा बंद कर दी है. कोरोना वायरस ने दक्षिण कोरिया और जापान को भी अपने चपेट में ले लिया है. दक्षिण कोरिया में अभी तक कोरोना वायरस के 2000 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 13 लोगों को मौत की खबर है.
कोरोना के खतरे को देखते हुए अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेना ने अपने संयुक्त अभ्यास को स्थगित कर दिया है. अगला आदेश आने तक यह संयुक्त अभ्यास स्थगित रहेगा. महामारी बन चुके कोरोना के संकट को देखते हुए सऊदी अरब ने हज यात्रा से पहले मक्का और काबा की यात्रा पर रोक लगा दी है.जापान में करीब 200 लोग संक्रमित
जापान में भी कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक यहां करीब 190 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हैं. उधर, चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर गुरुवार तक 2,788 हो गई है. गुरुवार को 44 और लोगों की मौत की खबर है. वहीं, चीन में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 78,824 कंफर्म मामले सामने आए हैं.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के मुताबिक हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं बीजिंग, हेइलोंगजियांग और हेनान में भी कोरोना वायरस से 1-1 व्यक्ति के मारे जाने की खबर है.
अकेले हुबेई में 2,641 लोगों की मौत
एनएचसी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से हुबेई में करीब 2,641 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 36,117 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
हालांकि, कोरोना के नए मामलों में पिछले कुछ सप्ताह से गिरावट देखने को मिली है. हुबेई में अब भी इसका प्रकोप जारी है, लेकिन चीन के बाकी शहरों में धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौट रहा है.
पाकिस्तान ने ईरान आने-जाने वाली उड़ानों पर लगाई रोक
पाकिस्तान ने जानलेवा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ईरान जाने और वहां से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है. ईरान इस वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पाकिस्तान ने इसी के मद्देनजर ईरान सीमा को कुछ दिन पहले ही बंद कर दिया था.
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद ईरान से आने-जाने वाली उड़ानों को निलंबित करने का फैसला लिया गया है. देश के नागरिक उड्डयन विभाग ने कहा है कि यह रोक अगले आदेश तक लागू रहेगी. जिन दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, वे ईरान की यात्रा से लौटे हैं.
चीन ने ईरान को 2.5 लाख मास्क भेजे
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अब तक चीन ने ईरान को 2.5 लाख मास्क भेजे हैं. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्यान ने कहा कि महामारी के संकट के समय दूसरों की मदद करने का मतलब खुद की मदद करना है. कठिन समय पर साथ खड़े होकर एक दूसरे को सहायता देने से विश्व यथाशीघ्र ही महामारी को पराजित कर सकेगा.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कहर के बाद विश्व के 170 से अधिक देशों के नेताओं और 40 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार लोगों ने खास तौर पर संदेश भेजकर चीन का समर्थन किया. अनेक देशों के लोगों ने चंदा भी दिया और विविध तरीकों से चीन को प्रोत्साहित किया.
उन्होंने कहा कि वायरस की कोई राष्ट्रीय सीमा नहीं होती. इधर के दो दिनों में जापान, दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान आदि देशों में कोविड-19 का फैलाव हो गया है. अफ्रीका में भी पुष्ट मरीजों का पता चला है. डब्ल्यूएचओ ने अनेक बार चिकित्सक व स्वास्थ्य सिस्टम होने वाले देशों के प्रति चिंता प्रकट की.
उन्होंने कहा कि चीन के पास महामारी का मुकाबला करने के प्रचुर अनुभव हैं. चीन खुद के रोकथाम कार्य को अच्छी तरह अंजाम देने के साथ जापान और दक्षिण कोरिया आदि देशों से घनिष्ठ संपर्क व सहयोग करते हुए सूचनाओं व अनुभवों को साझा करना चाहता है. साथ ही कमजोर स्वास्थ्य सिस्टम वाले देशों को हरसंभव मदद भी देगा.