scorecardresearch
 

चीन: वुहान में फिर कोरोना की दस्तक, शहर के सभी लोगों की होगी टेस्टिंग

चीन प्रशासन ने मंगलवार को वुहान में बड़े पैमाने पर कोरोनो वायरस टेस्टिंग का ऐलान किया है क्योंकि COVID-19 का कहर एक बार फिर इस शहर में देखने को मिल रही है. वुहान ही वह शहर है, जहां से 2019 में पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण का फैलाव हुआ था.

Advertisement
X
वुहान में फिर लौटा कोरोना संक्रमण (फोटो- AFP)
वुहान में फिर लौटा कोरोना संक्रमण (फोटो- AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2019 में वुहान से फैला था कोरोना वायरस
  • दुनिया के ज्यादातर देश कोविड की चपेट में
  • चीन में फिर कोविड महामारी ने दी दस्तक

चीन के वुहान शहर में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण ने दस्तक दी है. वुहान में अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वे शहर में पूरी आबादी का कोविड-19 टेस्ट करेंगे. वुहान वही शहर है, जहां 2019 में इस महामारी ने पहली बार दस्तक दी थी. वुहान के एक वरिष्ठ अधिकारी ली ताओ ने कहा कि 11 मिलियन की आबादी वाले इस शहर के सभी लोगों का न्युक्लिक एसिड टेस्ट कराया जाएगा. 

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वुहान प्रशासन का कहना है कि शहर में 7 प्रवासी मजदूर कोविड की चपेट में आए हैं, जो स्थानीय स्तर पर प्रसारित हुआ है. 2020 में लगाए गए पहली बार के सख्त लॉकडाउन में चीन ने अपने इस शहर में कोरोना पर पूरी तरह से काबू पा लिया था. चीन के मैनेजमेंट की पूरे दुनिया में तारीफ भी हो रही थी.

वुहान लैब से फैला कोरोना, इंसानों को संक्रमित करने के लिए वायरस में बदलाव कर रहे थे चीनी वैज्ञानिक: रिपोर्ट 

वुहान में शुरू मास टेस्टिंग

वुहान में नए कोरोना संक्रमण के सामने आने के बाद पूरे शहर में लोगों को अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है. घरेलू परिवहन लिंक्स में कटौती की गई है. वुहान में ही मास लेवल पर टेस्टिंग की जा रही है. वुहान में महीनों बात कोविड के इतने मामले सामने आए हैं.

Advertisement

कई शहरों में जारी है पाबंदी

चीन में मंगलवार को ही 61 कोविड केस सामने आए. नानजिंग एयरपोर्ट के सफाई कर्मचारियों में बेहद तेजी से फैलने वाले डेल्टा वेरिएंट के केस सामने आए, जिसके बाद कई शहरों में कोरोना फैल गया. चीन ने बीजिंग सहित प्रमुख शहरों में अब आवासीय परिसरों पर सख्ती बरती गई है, वहीं सोशल डिस्टेसिंग, क्वारनटाइन नियमों का पालन भी अनिवार्य कर दिया है. इसी बीच युद्धस्तर पर चीन में टेस्टिंग कराई जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement