कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. चीन के बाद अब वायरस हांगकांग, मकाऊ और ताईवान में तेजी से पांव पसार रहे है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो अब तक इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर 25 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि 835 लोग संक्रमित मिले हैं. हांगकांग में भी 5 लोग संक्रमित मिले हैं. कोरोना वायरस से भारत सरकार भी अलर्ट पर है. बीजिंग में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर 25 लोग मर चुके हैं. अकेले मध्य चीन के हुबेई प्रांत में 24 मौतें हुई हैं. चीन के 20 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में कुल 1,072 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस के कारण वुहान समेत पांच शहरों को बंद कर दिया गया है. उड़ानों के साथ ही रेलवे स्टेशन बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही लूनर न्यू ईयर न मनाने का आदेश जारी किया है.
पढ़ें: कोरोना वायरस से अलर्ट पर चीन, उड़ानें-ट्रेनें सस्पेंड
मरने वालों की औसत उम्र 73 साल
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार शाम को चीनी अधिकारियों ने हुबेई प्रांत के पांच शहरों - हुआंगगैंग, इझोउ, झाझियांग, कियानजियांग और वुहान में सार्वजनिक परिवहन को रोक दिया है. 11 लाख की आबादी वाले वुहान से ही कोरोनावायरस की शुरुआत हुई है. फिलहाल, शहर में जाने वाली फ्लाइटों और ट्रेनों को बंद कर दिया गया है. कोरोना वायरस से जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी औसत उम्र 73 थी. मरने वालों में सबसे बुजुर्ग 89 साल का और सबसे कम उम्र का 48 साल का था.
पढ़ें: Coronavirus: नया खुलासा, सांप ने फैलाया लोगों में यह जानलेवा वायरस
वुहान में पढ़ाई करते हैं 700 भारतीय स्टूडेंट
वुहान शहर बंद होने के कारण भारतीय स्टूडेंट को खासी दिक्कत हो रही है. शहर में करीब 700 भारतीय स्टूडेंट हैं, जिनमें से अधिकतर मेडिकल की पढ़ाई करते हैं. भारतीय दूतावास ने गुरुवार को हेल्पलाइन नंबर +8618612083629 और +8618612083617 जारी किया है. इसके साथ ही स्टूडेंट को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए चीनी अधिकारियों के साथ बात की जा रही है.
कई देशों में भी मिले संक्रमित
वायरस के डर को देखते हुए बीजिंग समेत कई शहरों में विशेष कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. इसमें त्यौहार स्प्रिंग फेस्टिवल भी शामिल है. चीन के अलावा हांगकांग, मकाऊ और ताईवान में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. हांगकांग में 5 लोग संक्रमित मिले हैं, जिनका इलाज चल रहा है.