scorecardresearch
 

अमेरिका में फिर से डराने लगा कोरोना, लगातार 3 दिन से 1.68 लाख से ज्यादा नए केस

वर्ल्डोमीटर्स डॉट इंफो के अनुसार, कल गुरुवार को अकेले अमेरिका में 1,77,568 नए मामले सामने आए. हालांकि 61,899 मरीज ठीक भी हो गए. इस दौरान 1,565 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका में आज गुरुवार को 1565 लोगों की मौत हुई
  • भारत में कोरोना के 45,352 नए मामले सामने आए
  • इंग्लैंड में लगातार 3 दिन से 30 हजार से ज्यादा केस

भारत ही नहीं अमेरिका में भी कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं और यहां रोजाना पौने दो लाख केस दर्ज हो रहे हैं. लगातार 3 दिन से अमेरिका में 1.68 लाख से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज हो रहे हैं और यहां पर भी यह संख्या रोजाना 50 हजार के करीब पहुंच गई है.

Advertisement

वर्ल्डोमीटर्स डॉट इंफो के अनुसार, कल गुरुवार को अकेले अमेरिका में 1,77,568 नए मामले सामने आए. हालांकि 61,899 मरीज ठीक भी हो गए. इस दौरान 1,565 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई. 

जबकि अमेरिका में अभी तक 40,513,018 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 61,899 लोगों के गुरुवार को ठीक होने के बाद महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 31,199,835 हो गई है. अभी भी अमेरिका में 8,650,330 एक्टिव केस हैं जिसमें 25,646 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रहा है.

अमेरिका में कल गुरुवार को एक दिन में 1565 लोगों की मौत हुई तो दुनियाभर में एक दिन में 10,658 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हुई. साथ ही 679,797 नए लोग संक्रमित भी हुए.

इसे भी क्लिक करें --- फिर डराने लगा है कोरोना! 24 घंटे में 47 हजार नए मरीज, 500 से ज्यादा मौतें

Advertisement

भारत में फिर से 40 हजार के पार रोजाना केस
कोरोना से रोजाना संक्रमित होने के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे पीड़ित देश है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 45 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए. जबकि गुरुवार को यही आंकड़ा 47 हजार से अधिक था.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में आज कोरोना के 45,352 नए मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 34,791 है. इस दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या 366 रही. फिलहाल, देश में कोरोना के एक्टिव केस 3,99,778 हैं और अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,20,63,616 हो गई है. यहां रिकवरी रेट 97.45% हो गया है. बीते 2 दिनों से कोरोना के 40 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

तीसरी लहर की आशंका के बीच कई देशों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दिख रही है. अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर इंग्लैंड है जहां पर कल गुरुवार को 38,154    नए केस दर्ज हुए थे और 178 लोगों की मौत हो गई. पिछले 3 दिनों से यहां पर रोजाना 30 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं.

Advertisement

ईरान में भी 30 हजार से ज्यादा केस

चौथे स्थान पर ईरान है और यहां कल 30,279 नए केस (595 मौत) सामने आए थे. यहां पर अब तक 5,055,512 मामले आ चुके हैं. अब तक ईरान में 108,988 लोगों की मौत हो चुकी है.

पांचवें स्थान पर ब्राजील है. ब्राजील में कल 26,497 नए मामले सामने आए तो 776 लोगों की मौत भी हो गई. जबकि 1 सितंबर बुधवार को यहां पर 26,348 मामले दर्ज हुए थे. अब तक यहां पर 20,830,712 मामले सामने आ चुके हैं. छठे स्थान पर तुर्की है और यहां पर कल 23,496 नए केस आए थे.

सातवें और आठवें स्थान पर क्रमशः मलेशिया (20,988) और जापान (19,259) हैं जहां कल ये आंकड़े सामने आए थे. नौंवे स्थान पर रूस है और यहां पर आज 18,856 मामले आए तो 799 लोगों की मौत हो गई. कल गुरुवार को 18,985 मामले दर्ज हुए और इस दौरान 798 लोगों की मौत हो गई, जबकि बुधवार को 18,368 केस (790 मौत) आए थे. लगातार तीन दिन से 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही रूस में मौत का आंकड़ा पिछले कई दिनों से 700 से ऊपर ही बना हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement