scorecardresearch
 

कोस्टा रिका में विमान दुर्घटना, 10 अमेरिकी समेत 12 लोगों की मौत

जनसुरक्षा मंत्रालय ने दुर्घटनास्थल के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे की तस्वीरें और वीडियो जारी किया है. यह हादसा पश्चिमोत्तर कोस्टारिका के गुआनाकास्टा में हुआ है.

Advertisement
X
कोस्टा रिका में विमान दुर्घटना
कोस्टा रिका में विमान दुर्घटना

Advertisement

कोस्टा रिका में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 12 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 10 अमेरिकी नागरिक और चालक दल के दो स्थानीय सदस्य शामिल हैं.

जनसुरक्षा मंत्रालय ने दुर्घटनास्थल के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे की तस्वीरें और वीडियो जारी किया है. यह हादसा पश्चिमोत्तर कोस्टारिका के गुआनाकास्टा में हुआ है.

अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम उन्हें एयरलाइन से यात्रियों की केवल एक सूची मुहैया करायी गई. वो उनकी पहचान की आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे थे.

न्यूयार्क सिटी के उपनगर में रहने वाले एक परिवार ने बताया कि मृतकों में से पांच अमेरिकी परिजन छुट्टी पर गए थे. उनकी पहचान ब्रुस और इरेने स्टैनबर्ग और उनके बच्चे मैथ्यू, विलियम और जेचरी के रूप में की गई है. ब्रुस स्टैनबर्ग की बहन टमाना स्टैनबर्ग ने फेसबुक पर लिख कर बताया है, ‘‘हम बहुत सदमे में हैं और इस समय नास्तिक हो गई हूं.’’

Advertisement

बता दें कि यह विमान नेचर एयर का था और उससे फोन और ईमेल से संदेश का जवाब नहीं मिल सका.

Advertisement
Advertisement