scorecardresearch
 

लड़का-लड़की नहीं समझ रहे थे एक-दूजे की भाषा, पर मिलते ही हुआ प्यार!

एक दूसरे की भाषा से कपल अनजान था. महिला को इंग्लिश नहीं आती थी, वहीं शख्‍स को महिला की भाषा समझ नहीं आती थी. दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई. पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच एक स्ट्रॉन्ग कनेक्‍शन बन गया. बाद में दोनों ने शादी कर ली. महिला के पहले पति की मौत हो चुकी थी.

Advertisement
X
कपल को नहीं आती थी एक-दूसरे की लैंग्‍वेज, फिर भी की शादी (प्रतीकात्मक फोटो/पिक्‍साबे )
कपल को नहीं आती थी एक-दूसरे की लैंग्‍वेज, फिर भी की शादी (प्रतीकात्मक फोटो/पिक्‍साबे )

ऑनलाइन मिले कपल एक-दूसरे की भाषा से बिल्‍कुल अनजान थे. फिर भी दोनों को प्‍यार हो गया और शादी की. दोनों के बीच कम्‍युनिकेशन का माध्‍यम बना गूगल ट्रांसलेट (Google Translate). इसके माध्‍यम से दोनों ही एक-दूसरे की बात समझते थे.

Advertisement

ब्रिटेन के ल्‍यूक डिकिनसन और यूक्रेन की विरा क्लिमोवा की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी. दोनों ही लोग रिफ्यूजी की मदद कर रहे थे. विरा खुद भी रिफ्यूजी थीं.

विरा ल्‍यूक को मैसेज करते हुए गूगल ट्रांसलेट यूज करती थीं, क्‍योंकि उन्‍हें इंग्लिश नहीं आती थी. ल्‍यूक ने कहा कि वह विरा को काफी पसंद करते थे, ऐसे में भाषा हम दोनों के बीच कोई बाधा नहीं थी.

दोनों ही लोग समय मिलने पर एक दूसरे से बात करते थे. फिर विरा ब्रिटेन आने के लिए ट्रैवल अप्रूवल का इंतजार करने लगीं. ल्‍यूक ने कहा कि हम दोनों ही चैट करना पसंद करते थे, पर आगे क्‍या होगा? इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था. क्‍योंकि वह काफी दूर रहती थी.

विरा का घर 24 फरवरी को बमबारी में तबाह हो गया. इसके बाद वह अपनी 15 साल की बेटी करिना और एक बैग लेकर कई सप्‍ताह का सफर करते हुए हॉलैंड पहुंचीं. इस दौरान कई लोगों ने विरा और उनकी बेटी की मदद की. फिर विरा ने ब्रिटेन के VISA के लिए अप्‍लाई किया, क्‍योंकि मोल्‍डोवा का एक दोस्‍त ब्रिस्‍टल (ब्रिटेन) में रहता था. इस दोस्‍त ने ही विरा की मदद करने की बात कही.

Advertisement

6 अप्रैल को विरा बेटी करिना के साथ ब्रिटेन पहुंचीं. यहां पहुंचते ही उन्‍होंने इंग्लिश क्‍लासेज शुरू कर दिए. ड्राइविंग भी सीखनी शुरू कर दी, ताकि उन्‍हें वहां काम मिल सके.

 

जुलाई में ल्‍यूक ने विरा को अपने घर बुलाया. तब विरा थोड़ी बहुत इंग्लिश बोलना सीख गई थीं. दोनों ने आपस में बातचीत की. जहां विरा की बात समझ नहीं आती थी तो ल्‍यूक गूगल ट्रांसलेट की मदद लिया करते थे. ल्‍यूक ने कहा कि पहली बार में एक-दूसरे को देख हम दोनों में बहुत ही अलग और खास तरह का अट्रैक्‍शन हो गया. 

इस मुलाकात के बाद दोनों ही लंदन और वेमाउथ के ट्रिप पर गए. करीब दो सप्‍ताह के बाद ल्‍यूक ने यह तय कर लिया कि उन्‍हें विरा से ही शादी करनी है.

30 सितंबर को विरा और ल्यूक ने ब्रिस्‍टल रजिस्‍टर ऑफिस में शादी कर ली. कपल ने अलग-अलग भाषा में शादी में पहुंचे गेस्‍ट के सामने स्‍पीच दिया. हालांकि, इस शादी में विरा के परिवार से कोई शामिल नहीं हो पाया था. कपल जल्‍द ही हनीमून पर पोलैंड जाएंगे.

विरा के परिवार में 3 बहन हैं, इनमें दो पोलैंड में मां के साथ हैं. वहीं एक अब भी यूक्रेन में गांव में रह रही हैं. उनके दो भाइयों को कथित तौर पर रूसी सैनिकों ने युद्ध की शुरुआत में पकड़ लिया था, तब से ही वे दोनों लापता हैं. वहीं विरा के पहले पति की मौत तब हो गई. विरा 'ब्रिस्‍टल सिटी एकेडमी' में पढ़ रही हैं.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement