लंदन में एक ऐसी घटना सामने आई है, जो आपको हैरान कर देगी! 18 साल के लड़के और 19 साल की लड़की की उस समय छठी फ्लोर से गिरकर मौत हो गई जब वो सेक्स कर रहे थे.
साउथ ईस्ट लंदन के डेप्टफोर्ड शहर में परीक्षा खत्म होने की खुशी में गुरुवार देर रात कॉलेज स्टूडेंट्स व्हार्फ स्ट्रीट पर नाइट्स टॉवर में पार्टी मनाने के लिए जुटे. सभी मस्ती में डूबे थे. पार्टी के दौरान एक लड़के और लड़की इश्क फरमाने लगे. दोनों पर प्यार का खुमार इस कदर हावी हुआ कि वो बाकी दोस्तों से नजरें छिपाते हुए बालकनी में सेक्स करने पहुंच गए.
छठे फ्लोर की बालकनी में सेक्स करते हुए दोनों ऐसे खो गए कि अपनी जान भी गंवा बैठे. सेक्स के दौरान लड़के ने लड़की को बालकनी की रेलिंग पर बैठाया और दोनों ही अपना संतुलन खो बैठे और बिल्डिंग से नीचे गिर गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. अपार्टमेंट जमीन से 60 फीट ऊंचा है. 19 साल की रशियन लड़की अनस्ताजिया और मैक्सिको के 18 साल के मिगेल के साथ ये हादसा हुआ.
इस घटना के चश्मदीद पड़ोसी शख्स ने बताया कि दोनों बालकनी में सेक्स करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान लड़के ने लड़की को अपनी गोद में उठा लिया था और उसे बालकनी की रेलिंग पर बैठा दिया. उनका तरीका खतरनाक था. वे एक बार तो दोस्तों के आने-जाने की वजह से अंदर भी चले गए थे, लेकिन मौका मिलते ही वह बालकनी में आकर दोबारा रोमांस करने लगे.
पड़ोसी ने बताया कि अचानक दोनों ने अपना संतुलन खो दिया और बालकनी से गिर गए. पड़ोसी भागते हुए नीचे गए, तब उन्होंने देखा कि दोनों के चारों और खून बह रहा था और वे मर चुके थे.
लोगों ने बताया कि दोनों ने शराब पी रखी थी. मृत युवक के क्लासमेट ने बताया कि दोनों एक हफ्ते पहले ही लंदन आए थे और एक पार्टी के दौरान एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे.