देखिए तो जरा. टीवी-इंटरनेट के इस युग में बच्चे तो जल्द मशहूर और अमीर होना चाहते हैं. और कुछ नीच बड़े इस मासूम महात्वाकांक्षा का फायदा उठाते हैं. ये क्राइम कथा इसी हरकत का एक उदाहरण है. एक आदमी ने अपने गर्लफ्रेंड की रिश्तेदार बच्ची की नंगी तस्वीरें उतारीं. उसने कहा कि अगर तुम प्ले बॉय मॉडल बनना चाहती हो, तो ऐसे ही करना होगा. अब ये कपल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. उसका कंप्यूटर खंगाला जा रहा है.
ये मसला है ऑस्ट्रेलिया का. मेलबर्न पुलिस को एक ऐसे कपल के बारे में जानकारी मिली, जो एक नाबालिग बच्ची की देखभाल ठीक ढंग से नहीं कर रहे थे. जब पुलिस ने छापा मारा, तो यह क्रूर मंजर सामने आया. क्रिस्टोफर (उम्र 43 साल) और लेस्ली (उम्र 34 साल) साथ रहते हैं. क्रिस्टोफर ने लेस्ली की 12 साल की रिश्तेदार की नंगी तस्वीरें क्लिक कीं. लेस्ली की सफाई तो देखिए इस काम पर. वो प्ले बॉय मॉडल बनना चाहती थी इसलिए क्रिस्टोफर ने उसकी हेल्प की.
अब पुलिस पता लगा रही है कि ये हेल्प और किन किन शक्लों में झलकी. क्रिस्टोफर ने उस बच्ची को कई कामुक मुद्राएं करने को कहा और इस दौरान फोटो खींचता रहा. ऐसे कुल छह फोटो शूट हुए. पुलिस ने इस कपल का लैपटॉप जब्त किया है. इसकी हार्ड डिस्क में जो एलबम हैं, उनके सहारे पुलिस चाइल्ड पोर्नोग्राफी का केस बनाएगी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लेस्ली के पड़ोसी कह रहे हैं कि हमें कोई अंदाजा नहीं था कि इस घर में ये सब होता है. जब पुलिस आई तब सब पता चला.