पड़ोसी मुल्क नेपाल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को 39वां प्रधानमंत्री चुना गया. बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओनसारी घरती मागर ने संसद में कहा कि कुल 573 मत पड़े, जिनमें प्रचंड के पक्ष में 363 और विरोध में 210 मत थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचंड को फोन पर बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'नेपाल के चुने हुए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंडजी' से बात हुई. उन्हें बधाई दी. उन्हें पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया और भारत यात्रा के लिए आमंत्रित किया.'
दूसरी बार प्रधानमंत्री बनें प्रचंड
बता दें कि नेपाल के संसद की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस और तराई के क्षेत्रीय राजनीतिक गुट मधेसी मोर्चा के समर्थन से प्रचंड की जीत सुनिश्चित हुई. प्रचंड इसके साथ ही आठ साल बाद दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. सबसे पहले वह 2008 में प्रधानमंत्री बने थे.
Spoke to Nepal's PM-elect Pushpa Kamal Dahal 'Prachanda' ji & congratulated him. Assured him of our full support & invited him to India.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2016