पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के शवाल इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने पर हमले किए, जिनमें कम से कम 23 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए. सेना के एक बयान के मुताबिक आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए हमलों में 23 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं. हवाई हमलों में चार आतंकी ठिकाने भी नष्ट हुए हैं.
इस बीच, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने आतंकवाद की चुनौती से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए हैं, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद से निजात दिलाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई से पीछे हटने का कोई कारण नहीं है.
नवाज ने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में 50,000 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक मारे गए हैं. सरकार ने राष्ट्रीय कार्य योजना बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों का आह्वान किया है.
- इनपुट भाषा से