क्रिकेट के मैदान में उनके लिए पैसा और प्रसिद्धि दोनों थे. एक चमचमाता हुआ करियर उनके सामने था, लेकिन उन दोनों भाईयों ने क्रिकेट की पोशाक उतारकर किनारे रख दी और देश सेवा के लिए आर्मी में भर्ती हो गए.
देश के प्रति प्यार क्रिकेट प्रेम पर हावी रहा. क्रिकेट में इजराइल का प्रतिनिधित्व कर चुके भारतीय मूल के दो भाईयों ने क्रिकेट की अपनी पोशाक उतारकर सैनिक की पोशाक पहन ली है, जिससे कि हमास के खिलाफ मौजूदा सैन्य संघर्ष में अपने देश की रक्षा कर सकें.
रोनेन और शिफ्रोन वास्कर ने इजराइली क्रिकेट लीग में अपने बल्लेबाजी कौशल से विरोधी टीमों की नाक में दम कर रखा था. अपनी टीम की सफलता में इन दोनों भाईयों की अहम भूमिका थी. लेकिन जब वे शानदार प्रदर्शन कर रहे थे तब आठ जुलाई को संघर्ष शुरू हो गया.
दोनों भाईयों में बड़े रोनेन ने कहा, ‘हमारे दो महत्वपूर्ण मैच बचे हैं जो लीग में हमारा स्थान तय करेंगे. मैं टीम को लेकर और क्रिकेट नहीं खेल पाने के कारण चिंतित था, लेकिन जब येरूशलम के करीब मुश्किलें बढ़ीं तो मेरे दिमाग में कोई संदेह नहीं था कि क्या करना है.’ उन्होंने कहा, ‘जब से इजराइल के तीन किशोरों का अपहरण हुआ और यहां हालात तनावपूर्ण हुए तब से मैं सेना की अपनी इकाई के साथ हेब्रोन के गुश एटसियोन क्षेत्र में तैनात हूं.’ शिफ्रोन हालांकि गाजा में फलस्तीनी आतंकियों से लड़ रहे हैं.