पाकिस्तान के लरखलाजो इलाके के ममोंड तहसील में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक क्रिकेटर की गोली मारकर हत्या कर दी. ये इलाका पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हजरत अली के बेटे तैयब खान लरखलाजो क्रिकेट ग्राउंड में एक टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहा था. तैयब अपनी टीम की कप्तानी कर रहा था.
तभी कुछ अज्ञात लोगों ने स्टेडियम में घुसकर तैयब पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिस वक्त तैयब को गोली मारी गई उस वक्त उसकी टीम को मैच जीतने के
लिए महज 10 रनों की आवश्यकता थी. तैयब स्थानीय लगराई क्रिकेट टीम का कप्तान था.
गोली लगने की वजह से तैयब गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे खार के एक अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाया गया लेकिन तैयब ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस बीच, प्रशासन ने इस घटना के जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि इलाके के लोगों का कहना है कि तैयब की किसी से भी निजी दुश्मनी नहीं थी.