यूक्रेन से अलग होने पर मतदान के बाद क्रीमिया आज औपचारिक रूप से रूस में शामिल होने के लिए आवेदन करेगा, वहीं यूरोप ने मास्को के खिलाफ कई प्रतिबंधों की तैयारी की है जो विश्व युद्ध के बाद पूरब और पश्चिम के बीच सबसे खराब गतिरोध होगा.
कल हुए जनमत संग्रह के आंशिक परिणाम के अनुसार, 95.5 प्रतिशत मतदाताओं जिसमें से अधिकांश रूसी भाषी लोग है, ने यूक्रेन से अलग होने का पक्ष लिया है. क्रीमिया की क्षेत्रीय सभा की आज बैठक होगी जिसमें रूस के साथ विलय के लिए आवेदन किया जायेगा और इस प्रक्रिया में कई महीने लग सकते हैं. इस क्षेत्र में अनिश्चितता का माहौल रहेगा क्योंकि यह क्षेत्र यूक्रेन की मुख्यभूमि पर काफी हद तक निर्भर है.
बहरहाल, यूरोपीय संघ ने कहा कि जनमत संग्रह अवैध और गैर कानूनी है और इसके परिणाम को मान्यता नहीं दी जाएगी.