दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और रंगभेद के खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष करने वाले बुजुर्ग नेता नेल्सन मंडेला की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. मंडेला की सबसे छोटी बेटी ने यह जानकारी दी है.
जिंदजी मंडेला ने सरकारी टेलीविज़न चैनल एसएबीसी को बताया, 'मेरे पिता अब बैठ पा रहे हैं. अब वह दिन में कुछ मिनट कुर्सी पर बैठते हैं. वह उपचार पर अब पहले से ज्यादा प्रतिक्रिया दे रहे हैं.'
फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे मंडेला 8 जून से अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत ‘गंभीर लेकिन स्थिर’ बताई जा रही है.