scorecardresearch
 

मगरमच्‍छ ने जबड़े में जकड़ा ट्रेनर का सिर

थाईलैंड में एक डरावना मंजर देखकर लोगों के होश उड़ गए. भारी भरकम मगरमच्छ को ट्रेनिंग दे रहे शख्स का सिर मगरमच्‍छ ने अपने जबड़े में जकड़ लिया, और तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. ये वाकया बैंकॉक में हुआ.

Advertisement
X

थाईलैंड में एक डरावना मंजर देखकर लोगों के होश उड़ गए. भारी भरकम मगरमच्छ को ट्रेनिंग दे रहे शख्स का सिर मगरमच्‍छ ने अपने जबड़े में जकड़ लिया, और तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. ये वाकया बैंकॉक में हुआ.

Advertisement

एक क्रोकोडाइल फार्म में 27 साल का ट्रेनर मगरमच्छ को करतब सिखा रहा था. इस दौरान वहां टूरिस्ट भी जमा थे. ट्रेनर मगरमच्छ के साथ स्टंट भी कर रहा था.

एकाएक ट्रेनर ने मगर के जबड़े के पास अपना सिर रखा, मगरमच्छ ने झपटकर उसका पूरा सिर अपने जबड़े में कस लिया. डर के मारे देखने वालों की चीख निकल गई. हालांकि, ट्रेनर मगर के हमले से साफ बच गया.

Advertisement
Advertisement