पढ़कर यकीन नहीं हो रहा है न? लेकिन यह पूरी तरह से सच है. दुबई के मॉल में दो विशालकाय मगरमच्छ आपका स्वागत करने को तैयार हैं. ये वहां से करीब 11 हजार किलोमीटर दूर ऑस्ट्रेलिया से लाए गए हैं.
इनमें से एक है 40 वर्षीय किंग क्रॉक जो 750 किलोग्राम वजनी और लगभग साढ़े सोलह फुट लंबा है. यह दुनिया के उन सबसे बड़े जीवों में है जो मनुष्य की कैद में हैं. इसके साथ एक मादा मगरमच्छ भी है जो उससे 20 साल छोटी है. यह खबर खाड़ी के अखबार गल्फ न्यूज ने दी है.
मगरमच्छों की यह जोड़ी दुबई मॉल में आकर्षण का केंद्र बन गया है. यह मगरमच्छ मॉल के अंदर निर्मित दुबई एक्वेरियम और अंडरवाटर जू का हिस्सा है. इसके लिए यहां नमी वाली परिस्थितियां पैदा की गई हैं. वह 150 मीटर के पूल में रखा गया है जहां पानी का तामपान 28 से 30 डिग्री तक रहता है. इसके आस-पास वैसे ही जीव-जन्तु रखे गए हैं.
मॉल में आने वाले लोगों के लिए किसी तरह का खतरा न हो, इसके लिए एक बाड़ा तैयार किया गया है जो 50 मिमी मोटे एक्रिलिक ग्लास का है. यह इतना मजबूत है कि कोई भी जीव इसे आसानी से नहीं तोड़ सकता है