अमेरिकी खुफिया विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब के राजकुमार सलमान बिन मोहम्मद ने ही निर्वासन में रह रहे सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की साजिश को मंजूरी दी थी. यह पहली बार है जब अमेरिकी प्रशासन ने खुले तौर पर जमाल खशोगी की हत्या में सलमान बिन मोहम्मद का नाम लिया है. वहीं सऊदी अरब ने इस अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज किया है और बेबुनियाद बताया है.
बहरहाल, बाइडेन प्रशासन ने शुक्रवार को एक खुफिया रिपोर्ट जारी की. इसमें कहा गया है कि सऊदी युवराज ने उस साजिश को अपनी सहमति दी थी जिसके तहत अमेरिका में रह रहे सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी को या तो जिंदा पकड़ने या मारने की बात कही गई थी. जमाल खशोगी राजकुमार सलमान बिन मोहम्मद की आलोचना किया करते थे. राजकुमार खशोगी को सउदी के लिए ठीक नहीं मानते थे.
बता दें कि सऊदी युवराज इस बात से इंकार करते रहे हैं कि उन्होंने जमाल खशोगी की हत्या के आदेश दिए थे. 2 अक्टूबर 2018 को सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की इस्तांबूल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास के अंदर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल, अमेरिका ने सउदी के राजकुमार पर किसी तरह की बंदिश का ऐलान नहीं किया है.
The Biden administration will announce sanctions and visa bans targeting Saudi Arabian citizens over the 2018 killing of journalist Jamal Khashoggi, but it will not impose sanctions on Crown Prince Mohammed bin Salman: Reuters quoting US officials
— ANI (@ANI) February 26, 2021
हालांकि अमेरिकी खुफिया विभाग की रिपोर्ट आधिकारिक रूप से अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन इससे यह तो साफ हो गया है कि बाइडेन प्रशासन का सउदी अरब को लेकर क्या रुख रहने वाला है. बता दें कि सऊदी की एक अदालत ने इस केस में 5 लोगों को पहले फांसी की सजा सुनाई थी. हालांकि बाद में उनकी सजा को 20 साल कैद में तब्दील कर दिया गया था.