भारत ने एक बार फिर एक अच्छे पड़ोसी होने का उदाहरण पेश किया. दरअसल, कच्चे तेल से लदे एक जहाज में आग लगने के बाद श्रीलंका की नेवी ने इंडियन कोस्ट गार्ड से मदद मांगी थी जिसके बाद भारत ने तुरंत बचाव दल को रवाना किया.
एपी की खबर के मुताबिक श्रीलंकाई नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि जहाज के 23 क्रू सदस्यों में से एक लापता है और एक अन्य घायल है. नेवी के प्रवक्ता कैप्टन इंडिका सिल्वा ने कहा कि आग न्यू डायमंड के इंजन कक्ष में लगी, जो कुवैत से कच्चे तेल को भारत ले जा रहा था और फिर फैल गई.
भारतीय नौसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस बात की जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा गया है कि श्रीलंका के तट से निकले एमटी न्यू डायमंड में आग लगने की घटना सामने आई है. क्षेत्र में मौजूद इंडियन नेवी के जहाजों को मिशन में लगाया गया है, उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन और मदद करने के लिए डायवर्ट कर दिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन श्रीलंका अधिकारियों के साथ मिलकर किया जा रहा है.
Fire reported onboard VLCC #MTNewDiamond off the coast of Sri Lanka.#IndianNavy ships Mission Deployed in the area, diverted to undertake rescue ops & render assistance.
— SpokespersonNavy (@indiannavy) September 3, 2020
Ops being carried out in close liaison with Sri Lanka Authorities.#RescueatSea#BridgesofFriendship pic.twitter.com/OG4UV4t1MV
इससे पहले इस घटना के संबंध में इंडियन कोस्ट गार्ड के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया था. इंडियन कोस्ट गार्ड के ट्वीट में लिखा गया है कि 'एमटी न्यू डायमंड' श्रीलंका तट से 37 नॉटिकल माइल्स पूर्व में हैं. इंडियन कोस्ट गार्ड ने कहा है कि तीन जहाजों और डोर्नियर विमान को तुरंत भेज दिया गया है. इस ट्वीट में जहाज में आग के साथ धमाके होने की भी बात कही गई है. बताया जा रहा है कि जहाज में करीब 2 लाख मीट्रिक टन क्रूड ऑइल है.
#SavingLives #SAR #FireFighting assistance sought by Sri Lanka Navy from @IndiaCoastGuard for fire and explosion onboard Oil Tanker #MTNewDiamond 37 NM east off #Srilanka coast. #ICG ships and aircraft deployed for immediate assistance @DefenceMinIndia @MEAIndia pic.twitter.com/OsvgyZfKq0
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) September 3, 2020
इंडियन कोस्ट कार्ड ने अपने इसको लेकर एक और ट्वीट किया है. अगले ट्वीट में उसने लिखा है, ''श्रीलंका नेवी की तरफ से इंडिया कोस्ट कार्ड से तेल टैंकर में आग और विस्फोट के बाद मदद मांगी गई है. आईसीजी जहाजों और विमान को मदद के लिए तुरंत तैनात किया गया है." इंडियन कोस्ट गार्ड के इस ट्वीट में रक्षामंत्री और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता को भी टैग किया गया है.