अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी इलाके में नन की ट्रेनिंग पा रही एक लड़की पर अपने नवजात बच्चे की गला घोंटकर हत्या का आरोप लगा है.सोसेफीना अमोआ नाम की इस ट्रेनी नन को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया और अब उस पर मुकदमा चल रहा है.
अमोआ 5 अक्टूबर को लिटिल सिस्टर्स ऑफ द पुअर नाम की संस्था में नन बनने के लिए दाखिल हुई. उसका दर्जा ट्रेनी का था. नन ईसाई धर्म की साध्वी की तरह होती हैं और उन्हें ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है. मगर अमोआ यहां आने से पहले ही गर्भवती थी और उसने अपने अफेयर या इस बारे में किसी को नहीं बताया. 10 अक्टूबर को चर्च के ही बुजुर्गों की केयर करने वाले सेंटर के एक कमरे में नन ने बेटे को जन्म दिया. उसका नाम रखा गया जोसेफ. अमोआ को लगा कि जोसेफ के रोने की आवाज से देर सवेर उसका भेद खुल जाएगा. तो उसने एक दिन जोसेफ नाम के उस बच्चे का गला ऊनी कपड़े से घोंट दिया. फिर अगले दिन उसने अपनी एक सहेली नन को बताया कि ये बच्चा हिल डुल नहीं रहा है. नन ने देखा का शरीर नीला और ठंडा पड़ा हुआ है. वे उसे अस्पताल ले गए. यहीं से उसकी पोल खुलनी शुरू हुई.