scorecardresearch
 

KFC के खाने में मिला भुना हुआ चूहा, फेसबुक पर वायरल हुई तस्वीरें, कंपनी ने किया आरोपों से इनकार

लॉस एंजिलिस के पास वॉट्स में रहने वाले डेवारिस डिक्सन ने दुनियाभर में मशहूर फूड चेन केएफसी से आर्डर तो किया था चिकन टेंडर्स का, लेकिन उन्हें मिला तला हुआ चूहा.

Advertisement
X
भूना हुआ चूहा
भूना हुआ चूहा

लॉस एंजिलिस के पास वॉट्स में रहने वाले डेवारिस डिक्सन ने दुनियाभर में मशहूर फूड चेन केएफसी से आर्डर तो किया था चिकन टेंडर्स का, लेकिन उन्हें मिला तला हुआ चूहा.

Advertisement

वायरल हुई तस्वीर
डिक्सन ने इस चूहे की दो तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की, जो वायरल हो गई. इसे एक लाख से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. उन्होंने कहा, मैं वापस गया और केएफसी मैनेजर को इस बारे में बताया। उसने स्वीकार किया कि यह फ्राइड चूहा है। मैनेजर ने मुझे मुफ्त में खाना ऑफर किया, लेकिन मैंने इनकार कर दिया.' डिक्सन का कहना है कि कि उन्होंने वकील हायर कर लिया है और वह अब कंपनी पर केस करेंगे.

केएफसी ने आरोपों से किया इनकार
हालांकि केएफसी ने सफाई दी है, 'हमने ग्राहक से संपर्क करने के कई प्रयास किए, लेकिन उन्होंने हमसे खुद या अपने वकील के जरिए बात करने से इनकार कर दिया. हमारे चिकन टेंडर्स कई साइजों और शेप में होते हैं और फिलहाल हमारे पास उनके आरोपों को सही साबित करने के लिए सबूत नहीं हैं.

Advertisement

पहले दी थी ये सफाई
हालांकि पहले केएफीसी ने सफाई दी थी, 'हम ग्राहकों के दावे को पूरी गंभीरता से लेते हैं और हम इस मामले की लगातार जांच कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement