लॉस एंजिलिस के पास वॉट्स में रहने वाले डेवारिस डिक्सन ने दुनियाभर में मशहूर फूड चेन केएफसी से आर्डर तो किया था चिकन टेंडर्स का, लेकिन उन्हें मिला तला हुआ चूहा.
वायरल हुई तस्वीर
डिक्सन ने इस चूहे की दो तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की, जो वायरल हो गई. इसे एक लाख से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. उन्होंने कहा, मैं वापस गया और केएफसी मैनेजर को इस बारे में बताया। उसने स्वीकार किया कि यह फ्राइड चूहा है। मैनेजर ने मुझे मुफ्त में खाना ऑफर किया, लेकिन मैंने इनकार कर दिया.' डिक्सन का कहना है कि कि उन्होंने वकील हायर कर लिया है और वह अब कंपनी पर केस करेंगे.
केएफसी ने आरोपों से किया इनकार
हालांकि केएफसी ने सफाई दी है, 'हमने ग्राहक से संपर्क करने के कई प्रयास किए, लेकिन उन्होंने हमसे खुद या अपने वकील के जरिए बात करने से इनकार कर दिया. हमारे चिकन टेंडर्स कई साइजों और शेप में होते हैं और फिलहाल हमारे पास उनके आरोपों को सही साबित करने के लिए सबूत नहीं हैं.
पहले दी थी ये सफाई
हालांकि पहले केएफीसी ने सफाई दी थी, 'हम ग्राहकों के दावे को पूरी गंभीरता से लेते हैं और हम इस मामले की लगातार जांच कर रहे हैं.